December 9, 2025

08.12.2021 भारत के लिए काला दिन : नहीं रहे देश के पहले सीडीए बिपिन रावत, हेलिकॉप्टर क्रैश में पत्नी मधुलिका समेत सभी 13 लोगों की मौत

नई दिल्ली। आज का दिन देश के लिए बुरा दिन साबित हुआ। देश के पहले चीफ आॅफ डिफेंस स्टाफ, यानी सीडीए जनरल बिपिन रावत नहीं रहे। भारतीय वायुसेना का एमआई17 वी5 हेलिकॉप्टर तमिलनाडु में कुन्नूर के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलिकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी समेत कुल 14 लोग सवार थे। इस दुर्घटना में हेलिकॉप्टर पर सवार 13 लोगों की मौत हो गयी है। जबकि एक घायल हैं। वायुसेना ने पुष्टि कर दी है।
तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार दोपहर करीब 12 बजकर 20 मिनट पर जनरल बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। उसमें जनरल रावत की पत्नी मधुलिका रावत समेत सेना के 14 लोग सवार थे। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है। रक्षा सूत्रों के मुताबिक जनरल रावत की मौत की खबर की पुष्टि के बाद प्रधानमंत्री ने सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी यानी सीसीएस की बैठक शाम 6.30 बजे बुलाई है। इसके बाद मौत की औपचारिक घोषणा की जा सकती है। इससे पहले हादसे के बाद सभी घायलों को गंभीर हालत में वेलिंगटन के मिलिट्री अस्पताल ले जाया गया था। जहां से करीब साढ़े पांच घंटे तक खबर आती रही कि जनरल रावत और उनकी पत्नी समेत कई जवान बुरी तरह घायल हैं। लेकिन फिर बारी-बारी से मौत की खबर आने लगी।


आग का गोला बन गया था हेलिकॉप्टर
चश्मदीदों के मुताबिक, हादसे से पहले बहुत तेज आवाज सुनाई दी। हेलिकॉप्टर पहले पेड़ों पर गिरा। इसके बाद उसमें आग लग गई, वो आग का गोला बन गया था। एक और चश्मदीद का कहना है कि उसने जलते हुए लोगों को हेलिकॉप्टर से बाहर गिरते हुए देखा। हादसा तब हुआ जब जनरल रावत कुन्नूर में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस सुलूर लौट रहे थे। हेलिपैड से 10 मिनट के दूरी पर घने जंगलों के बीच हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। शुरूआती जानकारी के मुताबिक हादसे की वजह खराब मौसम बताई जा रही है।
हेलिकॉप्टर में कौन-कौन सवार था
हादसे का शिकार हुए एमआई-17 वी5 हेलिकॉप्टर में जनरल रावत, उनकी पत्नी के अलावा 12 लोग और थे। इनके अलावा ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार, लांंस नायक बी. साई तेजा और हवलदार सतपाल सवार थे।
राजनाथ ने की सेना के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक
न्यूज एजेंसी एएनआई ने अभी कुछ देर पहले सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है कि सरकार कल सुबह संसद को इस संबंध में जानकारी देगी। राजनाथ सिंह ने आज साउथ ब्लॉक में सेना के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की और उसके बाद वे सीडीएस विपिन रावत के घर पहुंचे हैं। घर पर सीडीएस विपिन रावत की छोटी बेटी मौजूद थीं। संसद में बयान देने से पहले राजनाथ सिंह ने साउथ ब्लॉक में सेना के अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की और दुर्घटना की पूरी जानकारी ली। न्यूज एजेंसी एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी सुलूर एयरबेस पहुंच रहे हैं। बताया जा रहा है कि एयर एबुलेंस को कुन्नूर रवाना किया जा रहा है। गृहमंत्री अमित शाह संसद पहुंच गये हैं।
पिछले महीने भी क्रैश हुआ था एमआई-17, सभी 12 सवार मारे गए थे
एक महीने के अंदर देश में दूसरा एमआई-17 हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है। पिछला चॉपर 19 नवंबर को अरुणाचल प्रदेश में क्रैश हुआ था। उस घटना में चॉपर में सवार सभी 12 लोग मारे गए थे।
कारगिल में भी इस्तेमाल हुआ था एमआई-17
जिस हेलिकॉप्टर में चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत सवार थे, वह एमआई-17 सीरीज का हेलिकॉप्टर है। इस हेलिकॉप्टर को सोवियत संघ में बनाया गया था। भारत 2012 से इसे इस्तेमाल कर रहा है। यह मीडियम ट्विन टर्बाइन हेलिकॉप्टर है, जिसमें दो इंजन होते हैं। इस हेलिकॉप्टर को ट्रांसपोर्ट और बैटल दोनों ही रोल में इस्तेमाल किया जाता है। तकनीकी तौर पर एमआई-17 को इसके पिछले वर्जन एमआई-8 में सुधार करके डेवलप किया गया था। इस चॉपर में भारी बोझ उठाने की क्षमता है। भारत ने कारगिल युद्ध के समय पाकिस्तानी घुसपैठियों पर अटैक के लिए एमआई-17 का इस्तेमाल किया था। दुश्मन की मिसाइल ने एक एमआई-17 चॉपर को मार गिराया था। इसके बाद ही भारत ने अपने फाइटर जेट को हमले के लिए भेजा था। भारत में इसे वीआईपी ट्रांसपोर्ट के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है।
हेलिकॉप्टर में ये लोग थे सवार
1. जनरल बिपिन रावत
2. मधुलिका रावत
3. ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर
4. लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह
5. नायक गुरसेवक सिंह
6. नायक जितेंद्र कुमार
7. लांस नायक विवेक कुमार
8. लांंस नायक बी. साई तेजा
9. हवलदार सतपाल

You may have missed