September 17, 2025

CBSE 12वीं रिजल्ट : देशभर में सबसे निचले पायदान पर पटना जोन का रिजल्ट

पटना। सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं के रिजल्ट आउट कर दिया है। रिजल्ट में पटना जोन देशभर में सबसे निचले पायदान पर रहा। सीबीएसई के 16 रीजन में पटना जोन का रिजल्ट सबसे कम 74.57 फीसदी रहा। बता दें पिछल्ले वर्ष 2019 में भी कुल दस जोन में सबसे निचले पायदान पर पटना जोन ही था। इस बार भी पटना जोन 80 फीसदी का आंकड़ा पूरा नहीं कर सका। इस बार भी सबसे बेहतर रिजल्ट (97.67 फीसदी) त्रिवेंद्रम रीजन का रहा। बेंगलुरू जोन दूसरे स्थान (97.05 फीसदी) पर है। जबकि दिल्ली जोन चौथे और पांचवें पायदान पर है। सीबीएसई के अनुसार, इस बार सबसे खराब रिजल्ट (88.22 फीसदी ) निजी स्कूलों का रहा है। वहीं सरकारी स्कूलों का रिजल्ट निजी स्कूल से बेहतर है। 2019 में निजी स्कूलों के 82.59 फीसदी परीक्षार्थी छात्र पास हुए थे, वहीं इस बार 88.22 फीसदी पास हुए हैं।
पटना जोन का रिजल्ट पिछले साल से 7.83% अधिक
सीबीएसई ने सोमवार को 12वीं विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय का रिजल्ट जारी कर दिया। पटना रीजन का रिजल्ट पिछले साल से बेहतर रहा है। 2019 में जहां 66.74 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए थे, वहीं इस बार 2020 में 74.57 फीसदी पास हुए हैं। यानी 7.83 फीसदी अधिक छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। कहा जा रहा है कि इस बार लॉकडाउन का फायदा छात्रों को मिला है। हालांकि पिछले छह साल से तुलना करें तो रिजल्ट में 7.43 फीसदी की गिरावट आई है। 2015 में जहां 82 फीसदी रिजल्ट हुआ था, वहीं इस बार 74.57 फीसदी रहा।
देशभर में केंद्रीय विद्यालय को नवोदय ने पछाड़ा
सीबीएसई 12वीं में नवोदय विद्यालय का रिजल्ट देशभर में सबसे बेहतर रहा। इस बार इस विद्यालय के 98.70 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए हैं। पिछले साल केंद्रीय विद्यालय संगठन का रिजल्ट बेहतर था। 2019 में केवीएस के 98.54 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए थे, जबकि नवोदय विद्यालय का रिजल्ट 96.62 फीसदी ही था।

You may have missed