September 17, 2025

सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट जारी, लड़कियां लड़कों से रही आगे, पटना जोन 10वें स्थान पर

पटना। काफी दिनों से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे सीबीएसई 10वीं के छात्रों के परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। रिजल्ट जारी होने के बाद सीबीएसई बोर्ड की वेबसाइट बार-बार क्रैश हो जा रही थी, जिससे छात्र परेशान थे। इस बार सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में पटना जोन के 90.69 फीसद छात्रों ने सफलता हासिल की है। पटना जोन इस साल कुल 16 जोन में 10वें स्थान पर रहा। 12वीं के बाद त्रिवेंद्रम जोन 10वीं परीक्षा परिणाम में भी पहले स्थान पर रहा। जबकि चेन्नई जोन दूसरे और बेंगलुरु जोन तीसरे स्थान पर रहा। बता दें कि सीबीएसई 10वीं में पिछले साल की तुलना में रिजल्ट बेहतर रहा और 0.36 फीसद परीक्षार्थी ज्यादा पास हुए। लड़कियां लड़कों से आगे रही। 3.17 फीसद अधिक छात्राएं पास हुईं। इस साल 10वीं के करीब 18 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी और उन्हें परीक्षा के नतीजों का बेसब्री से इंतजार था।
सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में इस वर्ष कुल 91.46% छात्रों ने सफलता हासिल की है। 12वीं की अपेक्षा इस बार पटना जोन के दसवीं का बेहतर रिजल्ट रहा है। पटना के ज्ञान निकेतन के छात्र प्रियेंदु ने 99.4 फीसदी अंक पाए हैं तो वहीं केंद्रीय विद्यालय की छात्रा अलीफा को 99 फीसदी नंबर मिले हैं। बीडी स्कूल की छात्रा श्वेता ने 98.04 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है।
छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट cbseresults.nic.in पर देख सकेंगे।

You may have missed