December 9, 2025

मदन मोहन ने की पूर्णिया जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष की हत्या की सीबीआई जांच की मांग

  • परिजनों को सुरक्षा उपलब्ध कराए सरकार

पटना। बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने पूर्णिया जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष व पूर्व जिला परिषद विश्वजीत सिंह उर्फ रिंटू सिंह की हत्या पर गहरा क्षोभ व्यक्त करते हुए कहा कि रिंटू सिंह पर लगातार जानलेवा हमले का अंदेशा बना हुआ था। इसी महीने के 3 तारीख को उनपर जानलेवा हमला हुआ था, जिसके बाद वे थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने गए तो थानेदार ने सनहा लेने से मना कर दिया। जिसके बाद मैंने व्यक्तिगत तौर पर थानेदार को फोन करके सनहा लेने का अनुरोध किया तब जाकर उनकी प्राथमिकी दर्ज की गई। हाल में उन्होंने हत्या की अंदेशा जाहिर की थी और जिला परिषद के सदस्य के रूप में उनकी पत्नी निर्वाचित हुए तबसे उन्होंने लगातार सुरक्षा की मांग की। बावजूद इसके पुलिस ने उनकी बातों को नजरअंदाज किया। उसी का खामियाजा है कि उनकी हत्या का अंदेशा सच साबित हुआ और उनकी निर्मम हत्या हो गयी।
मदन मोहन झा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग की है और कहा कि इसमें पुलिसिया कार्यशैली और उनके भूमिका की भी जांच करानी चाहिए। साथ ही दिवंगत नेता के परिजनों को अविलंब सुरक्षा मुहैया कराना चाहिए। साथ ही हत्या में शामिल लोगों के नाम परिजनों द्वारा बार-बार बताए जाने के बाद भी लगातार अनसुना किया जा रहा है, उनकी गिरफ्तारी अविलंब की जाएं। उन्होंने आगे कहा कि सुशासन के लगातार दावे करने वाले नीतीश कुमार को पुलिसिया तंत्र के साथ स्वयं को सुधारने की दरकार है और अपराधियों पर अंकुश लगाने की जरूरत है।

You may have missed