पूर्णिया में भीड़ ने मोबाइल चोर को रंगे हाथ पकड़ा, जमकर पिटाई के बाद किया पुलिस के हवाले

पूर्णिया। बिहार के पूर्णिया जिलें के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रानीपतरा बाजार में मोबाइल चोरी कर भाग रहे शातिर चोर को ग्रामीणों ने रंगे हाथ दबोच लिया। इसके बाद भीड़ ने जमकर धुनाई कर दी। पिटाई के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को फोन किया और फिर चोर को पुलिस के हवाले कर दिया। भीड़ की पिटाई से चोर बुरी तरह घायल हो गया। इलाज के बाद पुलिस शातिर चोर को हिरासत में लेकर थाना ले आई है। शातिर मोबाइल चोर ने अपना नाम राजेश कुमार बताया है। जो साहेबगंज जिले का रहने वाला है। स्थानियों ने बताया कि पकड़े गए चोर ने इससे पहले भी रानीपतरा बाजार में चोरी की थी। चोरी करते हुए लोगों ने इसे धर दबोचा था और फिर पुलिस को सौंप दिया था। ग्रामीणों बताया कि रानीपतरा में मोबाइल चोरी की घटना काफी बढ़ गयी है। मोबाइल चोर अपने गिरोह के सदस्यों के साथ रानीपतरा बाजार में मौजूद भीड़- भाड़ का फायदा उठा कर मोबाइल की चोरी करते हैं और फिर भाग निकलते हैं। वहीं चोर ने खुद को बेकसूर बताया है। इस मामले को लेकर पुलिस के हत्थे चढ़े चोर ने बताया कि वह सब्जी खरीदने रानीपतरा आया था। उसे मालूम नहीं क्यों भीड़ ने उसकी पिटाई की। चोर को पकड़ कर पीटे के जाने की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाने की पुलिस रानीपतरा बाजार पहुंची। आक्रोशित भीड़ के चंगुल से चोर को छुड़ाकर चोर का इलाज करवाया। इसके बाद चोर को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाने ले आई है।

About Post Author

You may have missed