जमुई में उत्पाद विभाग की टीम 648 लीटर अंग्रेजी शराब किया जब्त, चालक और उपचालक गिरफ्तार

जमुई। बिहार के जमुई जिले में उत्पाद विभाग की टीम को अवैध शराब की खेप पकड़ने में बड़ी कामयाबी मिली है। शुक्रवार की देर रात सूचना के आधार पर बामदह चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान उत्पाद टीम ने एक मिनी ट्रक वाहन को पकड़ा, जिसमें 72 पेटी यानी 648 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त किया गया। अधीक्षक संजीव कुमार ठाकुर के नेतृत्व में उत्पाद इंस्पेक्टर सुभाष कुमार, जमादार सुरेश प्रसाद सिंह और सुटन पंडित सहित अन्य उत्पाद सिपाही ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। शराब के साथ चालक और उपचालक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि अवैध शराब की खेप पश्चिम बंगाल के आसनसोल से लखीसराय ले जाई जा रही थी। गिरफ्तार चालक की पहचान नवादा जिले के थाली थाना क्षेत्र अंतर्गत हरना बेला गांव निवासी स्वर्गीय अलखदेव राजवंशी के पुत्र रवि कुमार और उपचालक की पहचान नरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत हजरतपुर गांव निवासी स्वर्गीय जानकी राजवंशी के पुत्र रामअवतार राजवंशी के रूप में हुई है। उत्पाद विभाग के लिए यह बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। इस कार्रवाई से शराब तस्करों के बीच दहशत फैली हुई है। उत्पाद अधीक्षक संजीव कुमार ठाकुर ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि जमुई के रास्ते अवैध शराब की खेप जाने वाली है। उसके बाद उनके नेतृत्व में एक टीम गठित की गई और बामदह चेक पोस्ट पर वाहनों की गहन तलाशी ली गई। इस दौरान टाटा ऐस वाहन से 72 कार्टून से विभिन्न ब्रांड के 648 लीटर अंग्रेजी शराब को जब्त किया गया। साथ ही चालक और उपचालक को भी गिरफ्तार किया गया है। दोनों से गहन पूछताछ की जा रही है। कागजी प्रक्रिया पूरी कर दोनों को जेल भेजा जाएगा।

About Post Author

You may have missed