October 28, 2025

जातीय गणना का अकड़ा झुठ का पुलिन्दा, राजेश भट्ट बोले- राजनितिक लाभ के लिए किसी खास जाति की संख्या में किया गया इजाफा

पटना। लोजपा (रा) ने जातीय जनगणना के आकड़ों को झुठ का पुलिन्दा और वास्तविकता से परे बताया है। इतनी ही नहीं, पार्टी के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता राजेश भट्ट ने जातीय जनगणना के आकड़ों को लेकर सरकार पर छेडछाड का आरोप लगाया है। भट्ट ने आगे कहा कि हमारी पार्टी जातीय जनगणना की मजबूत पक्षधर रही है, हम आशान्वित थे कि जातीय जनगणना के आकड़ों को लेकर सरकार बिहार के उन दबे-कूचले दलितों शोषितों पिड़ितो और गरीबों की संख्या और उनकी आर्थिक समाजिक और राजनैतिक स्थिति को देखते हुए उनके लिए लोक कल्याणकारी योजनाओं का र्निधारण करेगी और उनकी सत्ता में राजनितिक भागदारी उनके अबादी के अनुसार सुनिश्ति करेगी। लेकिन सरकार ने आकड़ों के साथ जिस तरह घोलमेल किया है, वह बेहद अफसोसजनक है। समाज के कई ऐसे वर्ग है जो जातीय जनगणना के आकड़ों से काफी निराश हुए है। मौजूदा राज्य सरकार द्वारा किसी खास जाति की संख्या को अपने राजनितिक लाभ के लिए अप्रत्याशित रूप से बढा कर पेश की गई तो वहीं किसी जाति को उनकी वास्तविक स्थिती से काफी कम कर दिया गया है, जो की गैरवाजिब है। एक बडी अबादी को जनगणना के तहत बिना संर्पक किये उन्हे गणना से वंचित कर दिया गया जिससे बिहारवासियों में इसको लेकर काफी आक्रोश है। भट्ट ने कहा कि जातीय जनगणना के मौजूदा आकड़े वास्तविकता से परे है, मौजूदा आकड़े को हमारी पार्टी पूरी तरह नकारती है। हमारी पार्टी प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग करती है कि जनगणना की तमाम त्रुटियों को दूर करते हुए उन सभी वँचित लोगो की गणना पुनः कराये ताकि यह गणना उदेष्यपूर्ण हो सके।

You may have missed