पटना में तेल व्यवसायी से कैश लूटकांड का खुलासा : छत्तीसगढ़ जेल से छूटे सरगना नीतीश समेत 5 गिरफ्तार
पटना। राजधानी पटना में पिछले दिन अगमकुआं थाना क्षेत्र में सम्राट पेट्रोल पंप के पास दिनदहाड़े फायरिंग कर तेल व्यवसायी से 50 लाख कैश लूटने वाले अपराधिक गिरोह का पटना पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में सरगना विकास उर्फ नीतीश को चार साथियों के साथ गिरफ्तार किया है। इनके पास से लूटे गए दो लाख रुपये भी बरामद किए गए हैं। उक्त खुलासा पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने प्रेस कांफे्रेस में किया।
एसएसपी ने बताया कि सरगना नीतीश छत्तीसगढ़ जेल से सजा काटकर निकला है। एटीएम लूटकांड में शेखपुरा जिले की पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। तब वह नाबालिग था। उसे रिमांड होम में रखा गया था। मगर नीतीश वहां से भागने में सफल रहा। वह मूलरूप से गया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मानपुर का रहने वाला है। यह गिरोह लंबे समय तक गया जिले में अपराध कर रहा था। हाल के दिनों में गिरोह की सरगर्मी राजधानी पटना में भी बढ़ गई थी। राजधानी पटना के रामकृष्ण नगर थानांतर्गत चमनचक इलाके में नीतीश किराए के मकान में रह रहा था।
पुलिस के अनुसार, नीतीश और उसके गिरोह के अन्य चार सदस्यों को जीरो माइल के समीप ट्रांसपोर्ट नगर से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के वक्त सभी अपराधी टाटा इंडिगो कार पर सवार थे। नीतीश के साथ पकड़े गए अपराधियों की पहचान बेउर थाना क्षेत्र के मटखान ढेलवां गांव निवासी आकाश कुमार, गया के वजीरगंज थानांतर्गत सहिया गांव निवासी पंकज सिंह, गया के अतरी थाना क्षेत्र के डिहुरी गांव के रहने वाले कुंदन कुमार और इसी गांव के विक्की कुमार के रूप में हुई है। पंकज एक चर्चित अपहरणकांड का आरोपित रहा है। वह ओडिशा और पटना जेलों में भी बंद रहा है। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से नकदी के अलावा दो पिस्तौल, तीन मैगजीन, 20 कारतूस, कार और बाइक जब्त की है। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार नीतीश की अब तक पांच आपराधिक कांडों में संलिप्तता मिली है। पुलिस ने उसके बैंक अकाउंट को फ्रीज कर लिया है। लूट की बाकी रकम के बारे में उसने बताया कि उन रुपयों से उसने उधारी चुका दी। इसके बाद जो रुपये बचे उसे अय्याशी पर खर्च कर दिया।
पटना एसएसपी के मुताबिक, अगमकुआं थाना क्षेत्र में सम्राट पेट्रोल पंप के पास लोट्स ट्री प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारियों से लुटेरों ने दो बाइक से 50 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया था। अपराधियों ने इस दौरान फायरिंग भी की थी। नकदी लूटने के बाद वे बाइक छोड़कर कार से फरार हो गए। अपराधी कुछ दिनों से व्यवसायी की हरकतों पर नजर रख रहे थे।


