सम्राट चौधरी का उपमुख्यमंत्री को सलाह, कहा- सतर्क रहे तेजस्वी, नीतीश कभी भी मार सकते है पलटी

पटना। महागठबंधन में CM पद को लेकर चल रही खींचतान के बीच BJP ने तेजस्वी यादव को बड़ी सलाह दे दी है। बता दे की विधान परिषद में विरोधी दल के नेता सम्राट चौधरी ने कहा है कि नीतीश कुमार सबसे बड़े ब्लैकमेलर हैं, ऐसे में तेजस्वी यादव को उनसे बचकर रहना चाहिए। नीतीश कब पलटी मार दें इसका कोई भरोसा नहीं है। सम्राट ने कहा कि RJD के पास 110 विधायक हैं जबकि JDU के पास महज 45 MLA हैं। RJD जब चाहे 122 का आंकड़ा पूरा कर लेगी। वही उन्होंने कहा की कल पूर्णिया में होने वाली महागठबंधन की रैली पर बोलते हुए सम्राट ने कहा कि रैली में जो पार्टियां शामिल हो रही हैं उनमें दम नहीं है। महागठबंधन में RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद के अलावा कोई मजबूत नेता नहीं है। कांग्रेस बिना रीढ़ वाली पार्टी है, महागठबंधन में उसको कोई नोटिस नहीं लेता है। JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष पार्टी के स्टाफ होते हैं। वहीं बिहार सरकार के मंत्री सुरेंद्र यादव की तरफ से सेना को लेकर दिए गए विवादित बयान पर उन्होंने कहा कि मंत्री की मानसिक हालत ठीक नहीं है, इसलिए इस तरह के बयान दे रहे हैं। ऐसे लोग जिनकी मानसिक हालत ठीक नहीं है, उनको इलाज की जरूरत है। पहले बिहार के शिक्षा मंत्री को इलाज की जरूरत थी अब बिहार के एक और मंत्री को इलाज की जरूरत आ पड़ी है। वही सम्राट चौधरी ने कहा कि ऐसे लोगों का इलाज वे कोईलवर के अस्पताल में कराने को तैयार हैं।

About Post Author

You may have missed