रालोजपा आफिस के सामने डिवाइडर से टकरा कर कार पलटी, मौके पर पहुंची तीन थानों की पुलिस
पटना। पटना की सड़क पर तेज रफ्तार से जा रही मारुति 800 कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। कार का पीछे और आगे का शीशा पूरी तरह से टूट गया। ड्राइवर के साइड का गेट भी क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं कार में सवार सभी लोग फरार हो गए। हादसा सोमवार की शाम राजधानी एयरपोर्ट से राजभवन की तरफ आने वाले रोड में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के आॅफिस के सामने हुआ है।
बताया जाता है कि कार एयरपोर्ट की तरफ से काफी तेज रफ्तार में आ रही थी। अचानक बैलेंस बिगड़ा और डिवाइडर से टकरा कर कार पलट गई। इसके बाद किसी ने कॉल कर एयरपोर्ट थाना को सूचना दी। उसी समय वहां से सीएम नीतीश कुमार का काफिला गुजरने वाला था। जैसे ही इसकी जानकारी पुलिस को मिली तीन थानों की टीम के होश उड़ गए। चंद मिनटों में गांधी मैदान ट्रैफिक थाना, सचिवालय और एयरपोर्ट थाना की पुलिस टीम वहां पहुंच गई और जल्दी से क्रेन मंगवाकर कार को सड़क से हटवाया गया। जब पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों की मदद से पड़ताल की तो पता चला कि कार पलटने के कुछ देर बाद ही उसमें सवार लोग बाहर निकल वहां से फरार हो गए।
जो कार दुर्घटना का शिकार हुई है, उसका नंबर बीआरक्यू-4727 है। यह पुलिस नंबर की गाड़ी है। अभी इसके बारे में पड़ताल नहीं किया जा सका है।


