November 16, 2025

अररिया में सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में गिरी कार, साला-बहनोई समेत पांच की मौत

अररिया। जिले के पलासी की पकड़ी पंचायत के गराड़ी मुंडमाला में अनंत मेला व सांस्कृतिक कार्यक्रम देखकर वापस लौट रही कार डाला मोड़ के पास सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में गिर गई। इस हादसे में साला-बहनोई समेत पांच युवकों की मौत हो गई है।

मरने वाले लोगों की आयु 25 से 35 साल के बीच है। मंगलवार सुबह हुए इस हादसे की सूचना पर आसपास काफी भीड़ जुट गई। उधर, हादसे के तुरंत बाद कार में बैठे अन्य युवक फरार हो गए। लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मरने वाले की पहचान कराई।

इनमें भीखा पंचायत की मझुआ वार्ड 13 के राज मंडल के बेटे सुनील मंडल (26), दयानंद मंडल के बेटे कलानंद मंडल (25), चौरी वार्ड तीन के राजेंद्र प्रसाद साह के बेटे धनंजय कुमार(25), पकड़ी पंचायत के गराड़ी मुंडमाला के जगत लाल करदार के बेटे सुनील कुमार करदार (35) व कुसार्कांटा प्रखंड के चिकनी मेंहदीपुर के उपेंद्र साह का बेटा नवीन कुमार (35) हैं।

मरने वालों में धनंजय कुमार साला है जबकि नवीन कुमार बहनाई। पलासी के थानेदार शिव पूजन कुमार ने बताया कि गढ्ढे से सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया गया है। दुर्घटना के कारण की छानबीन की जा रहीं है।

You may have missed