December 4, 2025

पटना में तेज रफ्तार अनियंत्रित कार डिवाइडर पर चढ़ी, बाल-बाल बची लोगों की जान

पटना। राजधानी पटना में देर रात कदमकुआं थाना क्षेत्र के मैला टंकी के नजदीक बारात जा रही तेज रफ़्तार कार अनियंत्रित हो गई। इसके बाद डिवाइडर पर चढ़ गई। कार में बैठे लोग बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद सभी कार छोड़कर भाग गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। कार को किरान से टोचन कर सड़क से हटाकर कार मालिक को सूचना दी गई है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि अचानक कार डिवाइडर पर चढ़ जाने से हादसा हुआ है। लेकिन कार में बैठे लोग निकल गए हैं। कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। लेकिन, पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि चालक शराब के नशे में तो नही था, जिसके कारण दुर्घटना हुई है। हालांकि आसपास के लोगों पुलिस को ने बताया कि किसी को चोट नही आई है।

You may have missed