November 15, 2025

दरभंगा के कोसी नदी में नाव पलटी, कई लोग डूबे, तलाश जारी

दरभंगा। बिहार के दरभंगा जिले में गुरुवार को कुशेश्वरस्थान के पास कोसी नदी में एक दर्दनाक हादसा हुआ। एक नाव पलटने से कई लोग डूब गए। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय गोताखोर मौके पर पहुंचे और डूबे हुए लोगों की तलाश शुरू की। दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान स्थित पूर्वी प्रखंड के गोलमा डीह से गोलमा घाट जाने के दौरान कोसी नदी की एक उपधारा में नाव पलट गई। सूत्रों के अनुसार, नाव पर लगभग 8 लोग सवार थे और दो बाइक भी नाव पर रखी गई थीं। हादसे के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय गोताखोर और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। बीडीओ अशोक कुमार जिज्ञासु और तिलकेश्वर थानाध्यक्ष शैलेश कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य में जुट गए। हालांकि, अब तक केवल बाइक को नदी से निकाला जा सका है।  इस हादसे में एक 23 वर्षीय युवक राजा कुमार, जो गोलमा निवासी बिंदेश्वरी राय का पुत्र है, लापता है। राजा कुमार की तलाश अभी भी जारी है। अन्य लापता लोगों की भी खोजबीन जारी है। यह घटना बिहार में हाल ही में घटित दूसरी नाव दुर्घटना है। कुछ दिन पहले ही पटना में 17 लोगों से भरी नाव गंगा नदी में पलट गई थी। इस हादसे में एक ही परिवार के 17 लोग डूब गए थे, जिनमें से एसडीआरएफ की टीम ने 13 लोगों को बचा लिया था, जबकि 4 लोग लापता हो गए थे। एसडीआरएफ की टीम ने दो दिनों तक लगातार रेस्क्यू अभियान चलाया था। दरभंगा के कोसी नदी में नाव पलटने की इस घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है। प्रशासन और स्थानीय गोताखोरों की टीम डूबे हुए लोगों की तलाश में जुटी है। इस हादसे ने नाव यात्रा की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं और प्रशासन को इन मुद्दों पर ध्यान देने की आवश्यकता है। फिलहाल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है कि लापता लोगों को जल्द से जल्द खोजा जा सके।

You may have missed