पटना में भयंकर गर्मी के बीच पावर कट से राजधानी के लोग परेशान, विभाग नहीं कर रहा समाधान

पटना। भीषण गर्मी में सुबह से कई मोहल्ले की बिजली गुल हो रही है। विभाग की ओर से बिजली कट की जानकारी नहीं मिलने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। पटना समेत बिहार के कई जिले भीषण गर्मी और लू के चपेट में है। भीषण गर्मी से बच्चे बड़े समेत अन्य लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है। इस स्थिति में बिजली का कट हो जाना शहरी क्षेत्र के लोगों के लिए परेशानी बढ़ रही है। वहीं, पटना के कई इलाकों में सुबह से बिजली पावर प्रत्येक पांच मिनट में कट हो रही तो कहीं फ्यूज कॉल उड़ जा रहे हैं। लो वोल्टेज से भीषण गर्मी में लोगों की परेशानी बढ़नी शुरू हो गई है। इसके बावजूद विभाग की तत्परता नहीं दिखने से बिजली उपभोक्ताओं में गुस्सा दिख रहा है। हालांकि बिजली विभाग के कर्मी के मुताबिक लोड शेटिंग के कारण बिजली कट हो जा रही है। कई इलाकों में गर्मी के कारण ट्रांसफॉर्मर में आग भी लग रही है। हालांकि इसके लिए टीम तैनात है। कर्मियों को सख्त हिदायत दी गई है कि बिजली कट जैसी समस्या होने पर जल्द ही निदान किया जा रहा है।
