January 23, 2026

नगर परिषद बिहटा में स्वच्छ सर्वेक्षण 2025-26 की तैयारियों को लेकर क्षमता संवर्धन कार्यशाला आयोजित

बिहटा, (मोनु कुमार मिश्रा)। भारत सरकार द्वारा संचालित स्वच्छ सर्वेक्षण 2025-26 में बेहतर प्रदर्शन सुनिश्चित करने और नगर परिषद बिहटा को स्वच्छता रैंकिंग में अग्रणी स्थान दिलाने के उद्देश्य से नगर परिषद के सभागार में एक दिवसीय क्षमता संवर्धन कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यशाला की अध्यक्षता कार्यपालक पदाधिकारी ने की।इस अवसर पर स्वच्छ सर्वेक्षण 2025-26 की नई टूलकिट की विस्तार से समीक्षा की गई और उसके प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर रणनीति तैयार की गई।सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी ने सफाई व्यवस्था, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण तथा कचरे के वैज्ञानिक प्रसंस्करण (प्रोसेसिंग) से संबंधित मानकों की जानकारी दी। उन्होंने नगर की सभी छोटी-बड़ी सड़कों की नियमित सफाई सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया। कार्यपालक पदाधिकारी ने आउटसोर्सिंग एजेंसी को निर्देश देते हुए कहा कि सफाई कार्य में लगे सभी कर्मियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। उन्होंने सफाई मित्र सुरक्षित शहर” की अवधारणा को साकार करने के लिए आवश्यक सभी कदम उठाने के निर्देश दिए।बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि स्वच्छ सर्वेक्षण में बेहतर रैंकिंग से न केवल नगर परिषद, बल्कि जिले और राज्य की छवि में भी सुधार होगा।इसके लिए जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और आम नागरिकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने पर बल दिया गया।इस कार्यशाला में कार्यपालक पदाधिकारी, सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी, नगर प्रबंधक, कार्यालय कर्मी तथा सभी सफाई सुपरवाइजर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

You may have missed