तेजस्वी को पता है, वे नीतीश के बिना चुनाव नहीं जीत सकते, तभी दे रहे अनर्गल बयान : चिराग पासवान

  • तेजस्वी के बयान पर चिराग का पलटवार, कहा- इंडी अलायंस में एकता नहीं, वे प्रचार में भी साथ नहीं दिखते

पटना। लोकसभा चुनाव के बीच बिहार में तेजस्वी यादव के बयान में सियासी हलचल को खड़ा कर दिया है। बता दे कि मंगलवार को बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि हमको उनका सहयोग एवं आशीर्वाद भी प्राप्त हो रहा है। इसके साथ-साथ तेजस्वी ने कहा था कि नीतीश कुमार का केवल तन उन लोगों के साथ है जबकि उनका मन हमारे साथ हमारे गठबंधन में है इस बात को हम लोग जान रहे हैं। इस बयान के सामने आने के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव के तुरंत बाद एक बार फिर एनडीए को चकमा देकर बिहार में पलटी मारने का काम करेंगे इसी बीच बुधवार को तेजस्वी के बयान पर पलटवार करते हुए लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हाजीपुर लोकसभा से एनडीए के प्रत्याशी चिराग पासवान ने कहा है कि तेजस्वी इन दिनों में मतलब के अनर्गल बयान दे रहे हैं क्योंकि उनको पता है कि बिना नीतीश की सहायता से वह बिहार में चुनाव जितना तो दूर ठीक ढंग से लड़ भी नहीं सकते हैं। इस कारण जनता के बीच भ्रम फैलाने के लिए तेजस्वी ऐसे बयान दे रहे हैं इन बयानों का किसी से कोई लेना-देना नहीं है।
नीतीश का नाम लेकर अपनी स्थिति को बेहतर करने का प्रयास कर रहे तेजस्वी
चिराग पासवान ने कहा कि, तेजस्वी को इतना एहसास है कि बिना नीतीश कुमार के वह चुनाव नहीं जीत सकते हैं। इसलिए वो हमारे मुख्यमंत्री के नाम का उपयोग चुनावी सभा में कर रहे हैं। यदि तेजस्वी को नीतीश कुमार के नाम का इस्तेमाल करना पड़ा तो यह दर्शाता है कि वो कितने असमर्थ हैं, कितने कमजोर हैं। वह हमारे मुख्यमंत्री जी के नाम का इस्तेमाल करके भ्रम फैला कर यह अपनी स्थिति को बेहतर करने का प्रयास कर रहे हैं।
चिराग का हमला, एक मंच बता दीजिए, जहां इंडी गठबंधन के दल एक साथ दिखाई दिए हो
चिराग ने कहा कि, आज की तारीख में बिहार की जनता जागरुक है। वह इनकी मंशा को अच्छी तरह से जानते हैं। जनता अच्छी तरीके से जानती है कि उनको क्या निर्णय लेना है। इंडी एलायंस के लोगों में एकता कहां है ? एक भी मंच बता दीजिए जहां इंडी गठबंधन के तमाम घटक दल एक साथ दिखाई दिए हो। इनको तो चुनाव प्रचार में भी महज एक डेढ़ पार्टी ही नजर आती है।
गांधी परिवार को बिहार की कोई चिंता नहीं है
उधर, चिराग ने राहुल गांधी पर सवाल उठाते हुए कहा कि इनको या इनकी पार्टी के शीर्ष नेता को बिहार से लेना-देना ही नहीं है। जो गांधी परिवार है उनको बिहार की कोई चिंता नहीं है। राहुल गांधी एक बार आकर खानापूर्ति करके चले गए। वही हमारे प्रधानमंत्री जी को देखिए लगभग हर चरण में आकर और पटना में आकर रोड शो करके हमारे गठबंधन की एकता का परिचय दिया।

You may have missed