October 28, 2025

सीएम नीतीश अब मुखिया का चुनाव भी नहीं जीत सकते, कहीं से भी लड़े जमानत जब्त होगी : सम्राट चौधरी

पटना। जेडीयू जब से एनडीए से अलग होकर महागठबंधन में गया है, तब से बीजेपी और जेडीयू के नेताओं के बीच जमकर आरोप-प्रत्यारोप हो रहे हैं। इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के यूपी से लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलों पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार मुखिया का चुनाव भी नहीं जीत सकते हैं, यूपी से लोकसभा चुनाव लड़ना तो दूर की बात है। सम्राट चौधरी ने दावा किया कि मुख्यमंत्री मुखिया को चुनाव भी नहीं जीत सकते। उन्होंने कहा कि अगर नीतीश कुमार के अंदर हिम्मत है तो चुनाव के मैदान में आकर दिखाएं। भारतीय जनता पार्टी का एक आम कार्यकर्ता भी कमल के निशान के साथ उन्हें शिकस्त दे देगा। जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह की ओर से भारतीय जनता पार्टी पर प्रशासनिक मशीनरी के दुरुपयोग के आरोप पर पलटवार करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार ने सबसे अधिक प्रशासनिक तंत्र का दुरुपयोग किया है। उन्होंने कहा कि अगर नीतीश सरकार सत्ता का दुरुपयोग नहीं करें तो जमानत भी नहीं बचेगी। जेडीयू नेतृत्व को चुनौती देते हुए कहा कि अगर ललन सिंह की राजनीतिक हैसियत इतनी है तो राष्ट्रपति शासन लगाकर चुनाव करवा लें, अनको अपनी औकात का पता चल जाएगा। दरअसल, पिछले कुछ महीनों से राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उत्तर प्रदेश की फूलपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। अभी हाल में यूपी जेडीयू के नेताओं ने सीएम से मिलकर एक आग्रह पत्र भी सौंपा था। हालांकि अभी तक नीतीश कुमार या ललन सिंह में से किसी ने चुनाव लड़ने की पुष्टि नहीं की है।

You may have missed