आतंकी हमले के खिलाफ पटना में निकाला गया कैंडल मार्च,बिट्टू सिंह ने कहा जबर्दस्त प्रतिशोध लेगी एनडीए सरकार

पटना।जम्मू –कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की नृशंस हत्या के विरोध में एवं सभी पीड़ितों के प्रति समर्थन प्रकट करने हेतु आज संध्या 5 बजे दीघा विधानसभा क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिकों ने स्थानीय समाजसेवी रितेश रंजन सिंह उर्फ बिट्टू सिंह के नेतृत्व में एक कैंडल मार्च आयोजित किया।

यह कैंडल मार्च दीघा–आशियाना रोड से गंगा तट तक निकाला गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने हाथों में कैंडल और विरोध की तख्तियां लेकर आतंकवाद के खिलाफ अपना आक्रोश प्रकट किया।
इस अवसर पर रितेश रंजन सिंह उर्फ बिट्टू सिंह ने कहा, “यदि हम आज सचेत नहीं हुए, तो धर्म की आड़ में फैल रही कट्टरपंथ की ये लपटें पूरी मानवता को भस्म कर देंगी। अब समय आ गया है कि ऐसी नापाक ताकतों को जड़ से समाप्त किया जाए।”केंद्र सरकार पर विश्वास जताते हुए उन्होंने कहा, “यह नरेंद्र मोदी का भारत है। हमें पूर्ण विश्वास है कि हमारी एनडीए सरकार इस जघन्य हत्याकांड का उचित प्रतिशोध लेगी। हर एक का हिसाब होगा।”
मार्च के दौरान उपस्थित लोगों ने सभी मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की एवं पीड़ित परिवारों के प्रति गहन संवेदना प्रकट करते हुए, इस संकट की घड़ी में उनके साथ खड़े रहने की प्रतिबद्धता दोहराई।
इस कैंडल मार्च में रोहित राज रंधीर, अभिषेक बिन्नी, नगनारायण सिंह, सुनीता देवी,माया देवी सहित बहुत सारे युवा साथी शामिल हुए।