पालीगंज में रालोसपा कार्यकर्ताओ ने निकाला कैंडल मार्च

पालीगंज/ विजयादशमी के दिन अमृतसर में हुए ट्रेन हादसे के दौरान मारे गए लोगो को कैंडल मार्च निकाल सोमवार की शाम रालोसपा कार्यकर्ताओ ने पालीगंज में श्रद्दांजलि अर्पित किया।जानकारी के अनुसार विजयादशमी के दिन लंका दहन के दौरान अमृतसर में ट्रेन से कटकर 60 लोगो की मृत्यु हो गयी थी। जिसके दौरान खुशी का माहौल मातम में बदल गया था। वही सोमवार की देर शाम पालीगंज स्थानीय बाजार में रालोसपा के युवा प्रदेश सचिव ज्वाला स्वरूप के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाल श्रद्धांजलि अर्पित किया।

मौके पर मौजूद ज्वाला स्वरूप ने हादसे में मारे गए मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे व नौकरी का मांग करते हुए कहा कि लापरवाही बरतनेवाले ट्रेन अधिकारियों के खिलाफ  कड़ी कार्यवाई होनी चाहिए। मौके पर पालीगंज युवा प्रखण्ड अध्यक्ष दीपक केशरी, प्रखंड कोशाध्यक्ष सनी राज मौर्य, दुल्हिन बाजार प्रखंड सचिव मुकेश वर्मा, सैयद जुनैद आलम, अशोक कुमार, बिपुल वर्मा, अभिषेक आजाद, डॉ0 रविन्द्र कुमार, कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष अमित मौर्य, छोटू कुमार, सन्दीप, मोनू, सीपू, मित्यानंद व उपेंद्र वर्मा के अलावे सैकड़ो रालोसपा के युवा कार्यकर्ता मौजूद थे।

 

About Post Author

1 thought on “पालीगंज में रालोसपा कार्यकर्ताओ ने निकाला कैंडल मार्च

  1. Pingback: Lincoln Georgis

Comments are closed.

You may have missed