PATNA : सीटीईटी और बीटीईटी बहाली को लेकर सड़क पर उतरे अभ्यर्थी, जदयू कार्यालय के बाहर प्रदर्शन, 5 अभ्यर्थियों को किया गया गिरफ्तार

पटना। सीटीईटी और बीटीईटी में अपने बहालियों को लेकर दर्जनों अभ्यर्थी JDU कार्यालय के सामने प्रदर्शन के लिए बैठ गए। बता दे की अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार बहाली प्रक्रिया शुरू कर विज्ञप्ति जारी करें। प्रदर्शनकारियों को देखते कार्यालय के बाहर पुलिस की तैनाती कर दी गई है। वहीं पिछली बार प्रदर्शन के दौरान अधिकारी की लाठी से घायल हुए अभ्यर्थी अनीसुर रहमान भी अपने माता-पिता के साथ प्रदर्शन करने पहुंचे। पुलिस अनीसुर समेत कई अभ्यर्थियों को प्रदर्शन करने से रोक रही थी। वही इस दौरान अनीसुर की तबीयत फिर से बिगड़ गई। इसके बाद प्रशासन द्वारा उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

वहीं पुलिस ने हंगामा करने वाले 5 अभ्यर्थियों को हिरासत में लिया है। वही अभ्यार्थियों का कहना है कि सरकार जल्द से जल्द विज्ञप्ति जारी करे। हमारी परीक्षा को पास किए हुए 3 साल से अधिक समय हो गया है लेकिन सरकार बदलने के बावजूद कही कोई सुनवाई नहीं। वहीं वैशाली जिला से आई पुष्पलता कुमारी का कहना है कि सरकार हमलोग भाजपा के एजेंट कह रही। लेकिन ऐसा नहीं है। हमारे पास एडमिट कार्ड भी है। हम बस 3 साल से अपने बहाली का इंतजार कर रहें है। वहीं पुलिस माइक से अभ्यर्थियों को चेतावनी देते हुए कह रही है कि जितनी जल्दी हो सके सभी अभ्यर्थी यहां से चले जाए क्योंकि ये धरना करने की जगह नहीं है। वही पुलिस ने कहा की JDU कार्यालय के कार्यालय के सामने कोई भी धरना अगर करता है तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा इसके जिम्मेदार अभ्यर्थी खुद है।

About Post Author

You may have missed