फतुहा में 23 स्थानों पर लगाए गए 46 अत्याधुनिक कैमरे, ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर पुलिस रखेगी नजर

पटना। पटना के बाद फतुहा शहर भी अब CCTV कैमरों की निगरानी में आ गया है। बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए शहर में अत्याधुनिक CCTV लगाने का काम पूरा होने वाला है। वही CCTV प्रोजेक्ट के अंतर्गत चलने वाले कैमरों के कंट्रोल रूम का उद्घाटन मुख्य पार्षद रूपा कुमारी ने किया। वही इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत अब-तक शहर की निगरानी के लिए 23 स्थानों पर 46 अत्याधुनिक कैमरे लगाए जा चुके हैं। वही इस उद्घाटन समारोह के दौरान DSP सियाराम
जुड़ें थे। वही मुख्य पार्षद रूपा कुमारी ने कहा कि शहर के हर गली में भी कैमरे लगाने की भी मांग आई है। इसे प्रमुखता से लेते हुए वहां भी कैमरे लगाए जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि पहले पड़ाव के अंतर्गत शहर के 23 प्रमुख स्थानों पर, जिनका कंट्रोल रूम पुलिस थाना फतुहा में बनाया गया है। उन्होंने कहा कि शहर में 32 लाख रुपये की लागत से नेटवर्किंग सहित CCTV कैमरे लगाए जा रहे हैं, ताकि कानून व्यवस्था की आधुनिक तरीके से निगरानी की जा सके। दो वर्ष में इन कैमरों के रखरखाव का काम भी संबंधित कंपनी करेगी। DSP सियाराम यादव ने कहा कि अब शहर के फतुहा थाना में कंट्रोल रूम स्थापित हो चुके हैं। अब बदमाशों की खैर नहीं। उन्होंने आगे कहा कि CCTV कैमरे लगाने का प्रोजेक्ट फतुहा पुलिस के लिए शहर वासियों की सुरक्षा व अमन कानून कायम रखने के लिए सहायक साबित होगा। उन्होंने आगे कहा कि आधुनिक तकनीक से यह कैमरे हर मौसम में 24 घंटे काम करते हुए जरूरी जानकारी कंट्रोल रूम फतुहा थाना में मुहैया करवाएंगे। थानाध्यक्ष जयशंकर कुमार ने कहा कि शहर में नेटवर्किंग सहित CCTV कैमरे लगने से फतुहा पुलिस को कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए काफी मदद मिलेगी। वही इस अवसर पर मुख्य पार्षद रूपा कुमारी, DSP सियाराम यादव, थाना अध्यक्ष जयशंकर कुमार,पार्षद दीपक कुमार, संतोष कुमार चंद्रवंशी, समाजसेवी सुधीर यादव, पूर्व उपाध्यक्ष संजय गोप आदि मौजूद रहे। दूसरी, तरफ मुख्य पार्षद रूपा कुमारी ने 54 लख रुपए की योजना से बने सड़क व नाली का उद्घाटन किया है। इसमें रायपुर में दो, रेलवे कॉलोनी में एक तथा सिनेमा हॉल रोड में एक, रोड शामिल है।

About Post Author

You may have missed