October 28, 2025

पटना में उबर और ओला कैब ड्राइवर की अनिश्चितकालीन हड़ताल, कमीशन में कटौती के खिलाफ खोला मोर्चा

पटना। बिहार की राजधानी पटना में ओला उबर के चालक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। चालकों ने मिलर हाई स्कूल ग्राउंड में इक्टठा होकर ओला उबर के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। चालकों ने बताया कि ओला उबेर में अब प्राइवेट गाड़ी भी चल रही है। जिस कारण उनलोगों को काफी परेशानी हो रही है। ओला उबर कंपनी ने कमीशन में भी कटौती कर दी है, जिसका खामियाजा चालकों को भुगतना पड़ रहा है। चालकों का कहना है कि प्राइवेट गाड़ियों की संख्या ओला उबर में बढ़ती जा रही है। बाइक टेंपो भी ओला उबर से जुड़ के सड़कों पर चल रही है। ऐसे में प्राइवेट गाड़ी जब ओला उबर में चलेगी तो हम लोगों का क्या होगा। इसके बावजूद सुरक्षा भी ओला उबर के चालकों को नहीं है। कई बार रात में गाड़ी बुक होती है हम लोग जाते हैं कौन कहां लेकर जाएगा, मेरे साथ क्या करेगा इसकी कोई गारंटी नहीं है। ऐसे कई सवाल को लेकर हम लोग हड़ताल कर रहे हैं। ओला उबर चालकों ने अपनी मांगों को लेकर आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल कर दी है। अब राजधानी पटना के लोगों को सफर करने में इनकी हड़ताल होने से परेशानी होगी। ओला उबर के चालकों का कहना है कि जब तक सरकार कंपनी पर नकेल नहीं कसेगी। प्राइवेट गाड़ियों को ओला उबर में चलने से नहीं रोकेगी, तब तक यह हड़ताल जारी रहेगी।

You may have missed