सीएए और एनआरसी के विरोध में सड़क पर उतरे कई दलों के हजारों कार्यकर्ता,इमारत शरिया भी शामिल

फुलवारीशरीफ।भाकपा माले, जाप , हम व राजद के हजारों कार्यकर्ताओं ने एनआरसी व सीएए के विरोध में फुलवारी शरीफ के शहीद भगत सिंह चौक टमटम पड़ाव इमारत शरिया ब्लॉक मोड़ हारून नगर बाल्मीचक अनीसाबाद चितकोहरा बेउर सिपारा जगनपुरा रामकृष्ण नगर परसा सहित आस पास के सभी प्रमुख इलाको में सड़कों पर उतर कर जोरदार प्रदर्शन किया। ईस प्रदर्शन बिहार झारखंड उड़ीसा के मुसलमानों की सबसे बड़ी एदारा इमारत शरिया भी एनआरसी व सीएए के विरोध में आवाज बुलंद करते हुए प्रदर्शन में शामिल हो गयी। प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन की सारी व्यवस्था धरी की धरी रह गयी और सड़कों पर टायर जलाकर सड़को पर लेटकर पार्टी कार्यकर्ताओ सहित आम लोगो की भीड़ भाजपा सरकार के गलत नीतियों और फैसलों के नारेबाजी करके विरोध जताने लगे। इमारत शरिया के सामने इमारत के मौलाना भी देश मे विभेद पैदा करने वाले भाजपा सरकार के फैसलों के पुरजोर विरोध किया।
इमारत शरिया कार्यवाहक नाजिम मौलाना शिबली अल कासमी ने कहा कि जम्हूरियत के हक के खिलाफ देश मे मजहबी , धार्मिक , जातिय तौर पर लोगो को बांटने वाली सरकार के फैसलों नए कानून का पुरजोर मुखालपत करते हैं । गरीबो दलितों अल्पसंख्यकों सहित अन्य धार्मिक मान्यता वाले हर धर्म जाती के लोगो के बीच विभेद पैदा करने की नापाक कोशिशों का इमारत शरिया लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करेगी। उन्होंने लोगो से अपील की है कि अमन पसंद व जम्हूरियत के हक हकूक की आवाज बुलंद करने के लिए सरकार के नए कानून के विरोध में शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करें।

रिपोर्ट-अजित छाया-सैयद नकी इमाम

You may have missed