December 10, 2025

बक्सर में पिकअप चालक की गोली मारकर हत्या,पुलिस जुटी मामले की जांच में

बक्सर।लॉकडाउन के बावजूद बिहार में अपराधियों का कहर बरपा रहा है।विभिन्न जिलों में अपराधियों के द्वारा नित्य दिन संगीन वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है।आज बक्सर में अपराधियों ने एक पिकअप चालक की हत्या करके सनसनी मचा दी।प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र के कुकुड़ा गांव में अपराधियों ने एक पिक अप चालक की गोली मारकर हत्या कर दी।मृतक का शव पिकअप के अंदर से बरामद किया गया है।अभी तक पहचान स्पष्ट नहीं हो सकी है।घटना की जानकारी मिलने के उपरांत स्थानीय थाना मौका ए वारदात पर पहुंची तथा शव को कब्जे में ले लिया।पुलिस ने मामला दर्ज करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।इस संबंध में डीएसपी ने बताया कि पिकअप गाड़ी के अंदर से चालक का शव बरामद हुआ है।प्रथमदृष्टया यही प्रतीत होता है कि नजदीक से किस ने उसे गोली मार दी है। रात्रि में हुई घटना के बाद जब सुबह में स्थानीय लोगों ने पिकअप में लाश देखी तो पुलिस को सूचना दिया।पुलिस ने तफ्तीश की तो पता चला कि पिकअप संख्या यूपी 65 एचटी 5572 पर रांची से गोभी लादकर चालक बलिया के लिए चला था।हालांकि चालक रांची-बलिया रूट को छोड़कर बक्सर कैसे आ गया पुलिस की तफ्तीश कर रही है।

You may have missed