रोहतास में पारिवारिक कलह से तंग आकर व्यापारी ने की आत्महत्या, परिवार में मचा कोहराम
रोहतास। बिहार के रोहतास में पारिवारिक कलह से परेशान एक शख्श ने अपने घर के कमरे में बीते रात आत्महत्या कर ली। बंद कमरे से जैसे ही परिजनों ने आवाज सुनी तो भागते हुए वो लोग कमरे में पहुंचे, वहां शख्स लहूलुहान पड़ा था। आनन फानन में परिजन शख्स को सदर अस्पताल इलाज के लिए लाए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल ले जाने के दौरान हुई मौत: घटना जिला मुख्यालय सासाराम के नगर थाना क्षेत्र स्थित मदर दरवाजे की है। इसके संबंध में बताया जा रहा है कि सासाराम के नगर थाना क्षेत्र के मदार दरवाजा इलाके में एक शख्स ने आत्महत्या कर ली। मृतक देवेंद्र प्रसाद का पुत्र नीतेश कुमार है। परिजनों का कहना है कि युवक ने रात में सबके साथ खाना खाया था। सभी लोग जब अपने-अपने कमरे में सोने चले गए तभी अचानक रात के 12 बजे तेज आवाज सुनाई दी। सभी भागते हुए नितेश के कमरे की ओर गए तो देखा कि वो छटपटा रहा है। परिजनों के द्वारा आशंका व्यक्त की जा रही है कि व्यवसाय या पारिवारिक मामलों को लेकर हुए किसी तनाव में नितेश ने यह कदम उठाया है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आज सुबह शव का पोस्टमार्टम कराया और मामले की छानबीन में जुट गई है। नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया खुदकुशी का मामला प्रतीत हो रहा है। मामले की जांच की जा रही है।


