September 14, 2025

नवादा में चोरों के आतंक से व्यवसायी वर्ग परेशान : ज्वैलर्स दुकान का शटर उखाड़कर 4.5 लाख की चोरी, पूरी वारदात CCTV में कैद

नवादा। बिहार के नवादा जिले में चोरों का तांडव लगातार देखने को मिल रहा है। वही जिले में चोरों ने अबतक पुलिस को चुनौती देते हुए कई बडी़ घटना को अंजाम दिया गया है। जिसपर जिला प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। जिससे व्यवसायी वर्ग में रोष और आक्रोश देखने को मिल रहा है। वही ताजा मामला नरहट थानाक्षेत्र के नरहट बीच बाजार की है। जहां बीती रात अज्ञात चोरों ने हीरा लालराजकुमार ज्वैलर्स दुकान का शटर उखाड़कर चोरी की घटना का अंजाम दिया है। जिसमें लगभग 4.5 लाख की जेवरात चोरी होने की बात कही जा रही है। वहीं चोरी की सारी वारदात CCTV फुटेज में कैद है। वही नरहट बीच बाजार निवासी दुकानदार राजकुमार प्रसाद ने बताया कि रात्रि में हम दुकान बंद कर घर चले गए थे। सुबह में बाजार के लोगों ने बताया कि आपके दुकान का शटर उठा हुआ है। जब हम दुकान पहुंचकर देखें तो दुकान का शटर उखड़ा हुआ है और दुकान का लॉकर तिजोरी का ताला टूटा हुआ है और सारा सोने चांदी के जेवर चोरी हो गया है। वही उन्होंने कहा इस चोरी में साढ़े 3 लाख के चांदी का जेवर जिसमें पायल, बलिया, बिछिया, अंगूठी, आदि शामिल है एवं एक लाख के सोने के जेवर चोरी हुई है। वही चोरी की घटना भी CCTV में कैद हो गया है। वही पीड़ित दुकानदार ने बताया कि लगभग 7 से 8 चोरों ने मिलकर घटना का अंजाम दिया है। घटना की सूचना नरहट थाने को दिया गया है। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस कार्रवाई में जुटी है। वही इधर पीड़ित दुकानदार ने स्थानीय थाने लिखित रूप से चोरी की घटना का शिकायत किया है।

You may have missed