October 29, 2025

बिहार के पटना-मुजफ्फरपुर के रास्ते जल्द शुरू होगी नेपाल के काठमांडू तक बस सेवा, जानिए क्या होंगें रूट

पटना। बिहार के रास्ते अब बस के द्वारा नेपाल जाना पहले की तुलना में आसान हो जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार बिहार परिवहन विभाग जल्द ही राजधानी पटना से मुजफ्फरपुर तथा रक्सौल के रास्ते नेपाल के काठमांडू तक बस सेवा का परिचालन शुरू करने जा रहा है। इसको लेकर परिवहन विभाग ने कब आए शुरू कर दी है। बता दें कि बिहार स्टेट क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार की ओर से इन लग्जरी बसों का परमिट जारी कर दिया गया है। परिवहन निगम के प्रशासक ने दरभंगा के क्षेत्रीय प्रबंधक शरणानंद झा काे काठमांडू व जनकपुर के लिए बस परिचालन को लेकर करार करने के लिए काठमांडू भेजा है। नेपाल सरकार से अनुमति मिलने के बाद बिहार से नेपाल के लिए बस सेवा की शुरुआत हो जाएगी।

बताया जा रहा है कि योजना की शुरुआत नवंबर के पहले सप्ताह से होने की संभावना जताई जा रही है। इस संबंध में मुजफ्फरपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक आशीष कुमार पांडेय ने बताया कि एसटीए से परमिट मिल जाने के बाद पटना से मुजफ्फरपुर, रक्सौल, वीरगंज के रास्ते इन बसों परिचालन नेपाल के काठमांडू तक शुरू हो जाएगा।

You may have missed