December 11, 2025

गाँधी मैदान से एम्स रुट में चलने वाली बस ने एक व्यक्ति को कुचला,हालत गंभीर,गुस्साए लोगों ने दो बसों में पथराव कर किया क्षतिग्रस्त,सड़क जाम-हंगामा

फुलवारीशरीफ । पटना एम्स के नजदीक वाल्मी के छेदी टोला दलित बस्ती के पास तेज रफ्तार सर्विस बस ने दलित जमुना मांझी को कुचल दिया । 35 वर्षीय गंभीर रूप से घायल जमुना को लोगों ने इलाज के लिए पटना एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया । इधर गुसाये दलित बस्ती के लोगो ने एम्स रोड एनएच 98 को जाम कर बवाल करने लगे। गुसाई भीड़ दो सर्विस बसों पर टूट पड़ी औऱ पथराव करके दोनो बसों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिए। बवाल को शांत करने पहुंची फुलवारी थाना पुलिस को आक्रोशित लोगों ने पथराव कर खदेड़ दिया। नाराज लोगो ने कई राहगीरों को भी पिटाई कर दिया। सड़क जाम और बवाल की खबर पाकर जनीपुर थाना पुलिस भी पहुंची । डीएसपी , सीओ समेत अन्य पुलिस ऑफिसर लोगो को शांत करने में जुटे । घायल व्यक्ति का एम्स के ट्रामा सेंटर में ईलाज किया जा रहा है जहां उसकी हालत नाज़ुक बतायी जा रही है । प्रशासन के मुताबिक हालात नियंत्रण में बताई जा रही हैं।सड़क जाम कर के हंगामा कर रहे लोगों पर प्रशासन द्वारा नियंत्रण हेतु आवश्यक कार्रवाई की जा रही हैं।समाचार लिखे जाने तक एनएच98 पूरी तरह से आवागमन ठप्प था।

You may have missed