अररिया में बस और स्कॉर्पियो की हुई टक्कर, देवघर से नेपाल जा रहे कई कांवरिये हुए घायल

अररिया। बिहार के अररिया में बस और स्कॉर्पियो में आमने-सामने की टक्‍कर हो गई। इस घटना में एक स्कॉर्पियो गड्ढे में पलट गई। दो स्कॉर्पियो को बस ने सामने से टक्‍कर मारी है। दोनों वाहन  पर कांवरिया सवार थे, जो देवघर से भगवान शिव की पूजा कर लौट रहे थे। बताया जा रहा हैं की गुरुवार को अररिया के रानीगंज सरसी सड़क मार्ग स्थित कालाबलुआ भुटाई चौक के समीप तेज रफ्तार बस ने बाबाधाम से लौट रहे कांवरियों से भरे दो स्कॉर्पियो में टक्कर मार दी। एक स्कॉर्पियो गड्डे में पलट गई तथा उसमें सवार आधा दर्जन कावरिये गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। एक महिला का हाथ पूरी तरह से कटकर अलग हो गया है। उसे अररिया डीटीओ की मदद से पूर्णिया भेज दिया गया है। सभी कांवरिये नेपाल के हैं।

You may have missed