बिहार : नालंदा में बच्चों के विवाद में चली ताबड़तोड़ गोलियां, सिर में गोली लगने से महिला की मौत
नालंदा। बिहार के नालंदा में अपराधियों की तूती सर चढ़कर बोल रहा है। जिसका जीता जागता उदाहरण हिलसा विधानसभा का चिकसौरा थाना क्षेत्र है। जहां मामूली से बच्चों के बीच हुए विवाद को लेकर अपराधियों ने महिला के सिर में गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। गौरतलब है कि हुडारी गांव में बुधवार को केडी यादव और सुनीता देवी के बच्चों के बीच खेलने को लेकर विवाद हो गया था। इस मामूली से विवाद को उसी पल सुनीता देवी के द्वारा सुलझा लिया गया, लेकिन गुरुवार की देर शाम जब सुनीता देवी शौच के लिए अपने घरों से बाहर खेतों की तरफ गई हुई थी। शौच से लौटने के क्रम में केडी यादव और उसकी पत्नी पूर्व से घात लगाकर अपने ही दरवाजे के बाहर गली बैठी हुई थी। सुनीता देवी को देखते ही केडी यादव ने उसके ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। जिससे सुनीता देवी की मौके पर ही मौत हो गई। गोलियों की तड़ातड़ाहट की आवाज सुनकर लोग इधर-उधर अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही चिकसौरा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। इस मामले में 3 लोगों के विरुद्ध चिकसौरा थाना में मामला दर्ज कराया गया है।

आनन-फानन में पंचायत कर मामले को रफा दफा कर शव को दफना दिया गया। बताया जाता है जब फलका थाना पुलिस को पता चला तो मृतक के परिजन ने यह लिख कर दे दिया कि हम पोस्टमार्टम या किसी प्रकार का कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं। गुरुवार की दोपहर से ही सोशल मीडिया पर मृतक का बंधा और पिटाई का वीडियो और फ़ोटो वायरल हो रहा था। इस मामले में थानाध्यक्ष उमेश पासवान ने बताया कोर्ट के गवाही के लिए मैं मधेपुरा कोर्ट गया था। घटना को लेकर पुलिस पदाधिकारी को भेजा गया था। लेकिन मृतक के परिजन किसी प्रकार कि कार्रवाई और मौत कारण सामान्य मौत लिख कर दिया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध उच्च अधिकारी को भी सूचना दे दिया गया है।

