गया में जब्त शराब पर चला बुलडोजर, लाखों की शराब की गई नष्ट

गया। बिहार के गया जिलें के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के काहुदाग बनागाह के निकट गोखुला नदी के तट पर रेल थाना, पुलिस थाना और उत्पाद विभाग के द्वारा जप्त किए गए देशी एवं विदेशी शराब पर बिहार सरकार की चिल्ली बुलडोजर चलाया गया है। शराबबंदी कानून के तहत जो भी शराब जप्त होती है सभी जप्त शराब पर बिहार सरकार की बुलडोजर चलाई जाती है। इस मौके पर उपस्थित लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नागेंद्र कुमार, बाराचट्टी अंचलाधिकारी छोटे लाल पासवान के नेतृत्व में शराब को विनष्ट किया गया। उत्पाद निरीक्षक जनार्दन प्रसाद, उत्पाद चेकपोस्ट डोभी निरीक्षक दीपक कुमार सिंह, रेल थाना अधिकारी, पुलिस थाना अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
वही इस संबध में उत्पाद सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने कहा कि जप्त किए गए शराब, महुआ, ताड़ी सभी पर बिहार सरकार की बुलडोजर चलाई गई है। उन्होंने कहा की सभी जिला में जिला पदाधिकारी के आदेशानुसार शराब विनष्ट की जाती है। गया में भी जिला पदाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम के आदेश के आलोक में जप्त की गई कुल 12553 लिटर देशी विदेशी शराब पर बुलडोजर चलाया गया है।

About Post Author

You may have missed