मुंगेर में 40 दुकानों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, अवैध अतिक्रमण में हुई कार्रवाई, जारी रहेगा अभियान

मुंगेर। बिहार के मुंगेर जिला प्रशासन ने मंगलवार को नौवागढ़ी बाजार में बड़ी कार्रवाई करते हुए सड़क किनारे अवैध रूप से स्थापित लगभग 40 दुकानों को बुल्डोजर से ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई सदर एसडीओ के नेतृत्व में की गई, जिसमें सदर सीओ प्रीति कुमारी, राजस्व अधिकारी प्रभात कुमार और नया रामनगर थानाध्यक्ष विनोद कुमार झा सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद था। प्रशासन ने इस दौरान अवैध दुकानदारों का सामान भी जब्त किया। सीओ ने बताया कि इन दुकानदारों को पहले ही दुकानें हटाने का निर्देश दिया गया था, लेकिन उनके द्वारा आदेश की अवहेलना करने पर यह कार्रवाई की गई। यह कदम विशेष रूप से महत्वपूर्ण था क्योंकि हेरू दियारा से घोरघट के बीच सड़क चौड़ीकरण और पुल-पुलिया का निर्माण कार्य चल रहा है। अतिक्रमण के कारण क्षेत्र में यातायात की गंभीर समस्या उत्पन्न हो रही थी और निर्माण कार्य में भी बाधा आ रही थी। प्रशासन ने पहले सर्वे कर अतिक्रमणकारियों को चिह्नित किया और फिर कार्रवाई की। सीओ ने स्पष्ट किया कि यह अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक पूरा बाजार अतिक्रमण मुक्त नहीं हो जाता। अगले दिन भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रखने की योजना है।
