पालीगंज में किया गया गौतम बुद्ध की प्रतिमा का अनावरण

पटना। पालीगंज प्रखंड क्षेत्र के पियरपुरा गांव स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में वियतनाम के प्रसिद्ध ट्यू मिन्ह फैमिली के द्वारा गौतम बुद्ध की प्रतिमा का अनावरण किया गया। जानकारी के अनुसार, मंगलवार को वियतनाम से चलकर ट्यू मिन्ह फैमिली प्रखंड क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र मुंद्रिका सिंह यादव महाविद्यालय मिर्जापुर पहुंची। जहां, मुख्य गेट पर ही महाविद्यालय के प्राचार्य अवधेश प्रसाद, महाविद्यालय के सदस्य सियाराम सिंह, बिंदेश्वर सिंह, किरण कुमार राही, शुरेश सिंह, उदय कुमार व अरुण कुमार सहित अन्य सदस्यों ने ट्यू मिन्ह फैमिली को फूल माला पहनकर भब्य स्वागत किया। वही उसके बाद फैमिली सदस्यों को सम्मान पूर्वक महा विद्यालय परिसर के अंदर लाया गया। जहां एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वही इस मौके पर गौतम बुद्ध की तस्वीर की पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया गया। वही ट्यू मिन्ह फैमिली ने छात्रों को गौतम बुद्ध की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए छात्रों व अन्य मौजूद लोगों को गौतम बुद्ध के बताए रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया। वही इस मौके पर प्राचार्य अवधेश कुमार ने बताया कि गौतम बुद्ध के बताए रास्ते पर चलने से मन को शांति मिलती है व मानव जीवन जीने की सही मार्ग प्रशस्त होती है।

वही विद्यालय परिवार के सदस्य सियाराम सिंह व अरुण कुमार सहित अन्य सदस्यों ने ट्यू मिन्ह सदस्यों को फूल माला पहनाकर स्वागत किया। वही महाविद्यालय से चलकर ट्यू मिन्ह फैमिली पालीगंज प्रखंड क्षेत्र के पियरपुरा गांव स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर पहुंची। जहां, बुद्ध के समर्थकों की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वही इस कार्यक्रम का संचालन भंते विमल धम्मा ने किया। वही इस दौरान ट्यू मिन्ह फैमिली के सदस्यों ने जेन ग्रुप वियतनाम द्वारा डोनेट गौतम बुद्ध की पांच फुट ऊंची आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया। वही मौके पर गौतम बुद्ध की गुणगान करते हुए बिधि विधान के साथ प्रतिमा का पूजा अर्चना किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद वियतनाम के ट्यू मिन्ह फैमिली ने अपनी भाषा मे गौतम बुद्ध के जीवनी पर प्रकाश डाला। जिसका हिंदी रूपांतरण कर भंते विमल धम्मा ने ग्रामीणों को अवगत कराया। वही इस मौके पर डॉ. सुमन सौरभ, उमेश बौद्ध, विमल भंते, उदय भंते, राजेन्द्र सिंह, कंचन कुमार व चन्दन कुशवाहा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

About Post Author

You may have missed