सिर्फ दो दिन में ही बीएससीसी अध्यक्ष आलोक राज ने दिया इस्तीफा.. आखिर क्यों..अटकलों का बाजार गर्म..
पटना। बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) के चेयरमैन आलोक राज ने पदभार ग्रहण करने के महज दो दिन बाद ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, उन्हें 1 जनवरी 2026 से चेयरमैन पद की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। हालांकि, पद संभालने के महज दो दिन बाद ही आलोक राज द्वारा इस्तीफा दिए जाने से प्रशासनिक और राजनीतिक हलकों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। फिलहाल, इस्तीफे के कारणों को लेकर आलोक राज ने बताया की उन्होने निजी कारणों से इस्तीफा दिया है।


