October 28, 2025

पटना एम्स में मरीज के परिजन को सुरक्षा गार्ड ने बेरहमी से पीटा, युवक हुआ अधमरा

पटना। पटना एम्स में एक कैंसर मरीज को भर्ती करने को लेकर गार्ड और मरीज के परिजनों में जमकर मारपीट हो गई। इस मारपीट में मरीज के एक परिजन की गार्ड ने इस तरह से बुरी तरह पिटाई की को उसकी हालत मरना सन्न हो गई। हालांकि एक वीडियो इस  पूरे मारपीट का वायरल हो रहा है जिसमें लोग बता रहे हैं कि गार्ड की मारपीट में मरीज का एक परिजन की मौत हो गई। हालांकि इस  संबंध में पटना एम्स और फुलवारी थाना पुलिस किसी भी तरह की पुष्टि नहीं कर रही है।पुलिस का कहना है की मारपीट हुई है लेकिन किसी की मौत हुई है कि नहीं उसके पास किसी का शव नहीं है। फुलवारीशरीफ थाना अध्यक्ष सफिर आलम ने कहा कि मारपीट की बात सामने आई है लेकिन किसकी मौत हुई है और कौन मरीज को भर्ती करना था यह अभी स्पष्ट नहीं है। किसी का आवेदन इस मामले में थाना में नहीं आया है। थाना अध्यक्ष ने कहा कि वीडियो में क्या दिखाई दिया है इसकी  जानकारी उन्हें नहीं है। हालांकि उन्हें जब बताया गया की वीडियो में लोग बता रहे हैं कि गार्ड बुरी तरह से एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर रहा है और लोग बता रहे हैं कि एक व्यक्ति की मौत हो गई है, थाना अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी एम्स में तैनात फुलवारी शरीफ थाना के गार्ड या पुलिस कर्मी द्वारा नहीं दी गई है कि किसकी मौत हुई है।थाना अध्यक्ष ने बताया कि पूरा मामला जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा। पटना एम्स के निदेशक डॉक्टर जी के पाल ने बताया कि कैंसर का गंभीर स्टेज में एक मरीज को भर्ती कराने लोग लेकर आए थे जहां बेड नहीं होने के कारण मरीज के परिजन एम्स के इमरजेंसी स्टाफ से झगड़ने मारने पीटने लगे। उसके बाद एम्स के गार्ड और मरीज के परिजनों में मारपीट हो गई।इसमें किसी की मौत नहीं हुई है। कैंसर मरीज और मारपीट वाले युवक को लेकर उनके परिजन चले गए।

 

 

 

You may have missed