भोजपुर में दबंगों ने पिता पुत्र को बेरहमी से पिता, ट्रैक्टर विवाद में की मारपीट

आरा। भोजपुर के सहार थाना के ननउर गांव में मंगलवार को पूर्व के विवाद को लेकर गांव के दबंगों ने पिता-पुत्र की लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद अन्य परिजनों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया। मारपीट की घटना में दोनों बुरी तरह जख्मी हो गए। इसके बाद उन्हें इलाज के सहार रेफरल अस्पताल से आरा सदर अस्पताल लाया गया। घायलों में सहार थाना के ननउर गांव निवासी संतोष सिंह और उनका पुत्र छोटू सिंह शामिल है। इधर,संतोष सिंह ने बताया कि आरोपियों ने सात माह पूर्व ट्रैक्टर की चाबी को लेकर मेरे बेटे छोटू सिंह से झगड़ा हुई थी। हालांकि उस समय बात खत्म हो गई थी। जब वह अपने खेत में आलू निकाल रहे थे। उसी दौरान गांव के छह से सात लोगों लाठी-डंडा लेकर वहां आ पहुंचे और दोनों पिता-पुत्र की पिटाई कर दी। जिससे दोनों जख्मी हो गए। खून से लथपथ दोनों पिता-पुत्र खेत में गिर पड़े थे। मारपीट की घटना के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए सहार रेफरल अस्पताल से आरा सदर अस्पताल लाया गया।इसके बाद पीड़ित परिवारों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस से की है। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।

You may have missed