मोतिहारी में आपसी विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई को मार डाला, आरोपी गिरफ्तार

मोतिहारी। मोतिहारी में छोटे भाई ने अपने बड़े भाई के सीने में भाला घोंप कर हत्या कर दी। जिसके बाद वह घर छोड़कर फरार हो गया। मृतक की पहचान राजेंद्र दास (62) को रूप में हुई है। मृतक के बेटे ने अपने चाचा पर पिता की हत्या करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना मेहसी थाना क्षेत्र के मिठनपुरा गोदाम की है। घटना के बाद चकिया एडीपीओ सतेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम बना कर छापेमारी कर आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पूछताछ में उसने अपने भाई की हत्या करने की बात स्वीकार कर की है। बताया जा रहा है कि मृतक राजेंद्र दास और उसके छोटे भाई नागेश्वर दास के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसी बीच नागेश्वर ने भाला लिया और अपने भाई के सीने में मार दिया। राजेंद्र को लेकर परिजन डॉक्टर के पास गए। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद नागेश्वर वहा से फरार हो गया। चकिया एडीपीओ सतेंद्र सिंह ने बताया कि जैसे ही मृतक के बेटे द्वारा मेहसी थाने में आवेदन दिया गया। उसके महज चार घंटे के अंदर आरोप को गिरफ्तार कर लिया गया। उसने स्वीकार भी कर लिया है। एसडीपीओ ने बताया कि एक व्यक्ति की हत्या करने का मामला आया है। भाई की हत्या करने वाला ज्ञानेश्वर पूर्व में अपनी सगी बेटी की भी हत्या कर चुका हैं।
