जहानाबाद में भाई बना भाई का दुश्मन : भूमि विवाद को लेकर आपस में चली खूब लाठियां, पिता-पुत्र समेत 3 लोग घायल

जहानाबाद। बिहार के जहानाबाद जिले के परस बीघा थाना क्षेत्र के मारवाड़ी टोला में भूमि विवाद को लेकर शनिवार को भाई-भाई में जमकर चली लाठियां। जिसमें पिता-पुत्र समेत 3 लोग हुए घायल। वही इलाज के लिए सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती। बता दे कि कई महीनों से भाई-भाई में जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चला रहा था। वही शनिवार को एक भाई ने जमीन पर कुछ कार्य करने लगा तभी दूसरे भाई ने उसे रोका लेकिन वह रुकने का नाम नहीं लिया। इसी पर दूसरे भाई आग बबूला हो गया और लाठी डंडे से मारपीट करने लगा और इस घटना में 3 लोग घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टर द्वारा इलाज किया जा रहा है। वही इस घटना की सूचना स्थानीय थाने के पुलिस को दी गई पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच में जुट गई है।

आपको बता दे की जिले में भूमि विवाद को लेकर लगातार खून खराबा की घटना हो रही है। जबकि सरकार द्वारा हर शनिवार को थाना परिसर में अंचला अधिकारी एवं थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में जमीन संबंधी विवादों को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया जाता है। जिसमें जमीन संबंधी विवाद का निपटारा किया जाता है। लेकिन इसके बाद भी लगातार जमीनी विवाद में मारपीट की घटना बढ़ रही है। लगता है कि सही ढंग से जनता दरबार का आयोजन नहीं हो रहा है और इसमें जमीन संबंधी विवाद का निष्पादन नहीं होने के कारण भूमि विवाद में मारपीट की घटना बढ़ रही है।

About Post Author

You may have missed