विजलेंस एक्टिव मोड में : बिहार के मोतिहारी में घूसखोर एग्जीक्यूटिव इंजीनियर और अरवल में असिस्टेंट मैनेजर गिरफ्तार
पटना। बिहार में कोरोना लॉकडाउन की समाप्ति के बाद निगरानी अन्वेषण ब्यूरो (विजलेंस) की टीम एक बार फिर एक्टिव मोड में आ गई है। मंगलवार को विजलेंस की टीम ने राज्य में 2 जगहों अरवल और मोतिहारी में घूस लेते हुए दो सरकारी अफसरों को रंगे हाथ पकड़ा है। इसमें पहली कार्रवाई अरवल जिले में हुई। वहां पर फूड कॉरपोरेशन के असिस्टेंट मैनेजर को विजलेंस टीम ने 25 हजार रुपए की घूस लेते वक्त ही धर दबोचा। जबकि दूसरी कार्रवाई मोतिहारी में हुई।
मोतिहारी में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर और डाटा आपरेटर गिरफ्तार
मोतिहारी में ग्रामीण कार्य विभाग के सिकरहना डिवीजन के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर रामचंद्र पासवान को 80 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा, साथ ही बिचौलिए का काम करने वाले डाटा आपरेटर शशि कुमार श्रीवास्तव को भी दबोच लिया। दोनों के खिलाफ ठेकेदार बबलू सिंह ने निगरानी मुख्यालय में एक शिकायत दर्ज कराई थी। ठेकेदार ने आरोप लगाया था कि एग्जीक्यूटिव इंजीनियर टेंडर के रुपए भुगतान करने के लिए 1.45 लाख रुपए घूस मांग रहे थे। इसके बाद ही मुख्यालय के आदेश पर आरोपों की जांच और पूरे मामले की पड़ताल के लिए 10 सदस्यीय स्पेशल टीम बनाई गई। टीम को लीड करने की जिम्मेवारी डीएसपी सुरेंद्र कुमार महुआर को दी गई, जिसके बाद मंगलवार को यह टीम मोतिहारी पहुंची। एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के आवास में पूरा जाल बिछाया। इसके बाद जैसे ही शिकायत करने वाला शख्स रुपए लेकर वहां पहुंचा और एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ने उसे लिया, वैसे ही निगरानी वहां पहुंच गई। टीम ने दोनों को घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। निगरानी की टीम ने जब एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के छतौनी स्थित आवास की तलाशी ली तो उसके बिस्तर के नीचे से करीब 9 लाख रुपए बरामद हुई। इसमें 2000 औ 500 रुपए के नोट हैं। इसके बाद निगरानी की टीम रामचंद्र पासवान के पटना और रांची स्थित घर में पहुंची।
पटना और रांची स्थित आवास की ली गई तलाशी
डीएसपी सुरेंद्र कुमार महुआर ने बताया कि रामचंद्र पासवान को 80 हजार रुपए घूस लेते गिरफ्तार किया गया है। उनके आवास को खंगालने पर बेड के नीचे करीब 9 लाख नगद बरामद हुए हैं। वहीं शशि कुमार श्रीवास्तव एग्जीक्यूटिव इंजीनियर और ठेकेदार के बीच बिचौलिया का काम करता था। निगरानी की अलग-अगल टीम ने रामचंद्र पासवान के पटना और रांची स्थित आवास पर पहुंच कर तलाशी ले रही है।


