December 7, 2025

गया में मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आग लगने से अफरा-तफरी, मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

गया। बिहार के गया में मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मंगलवार को अगलगी की घटना हुई। शॉर्ट सर्किट से यह आग लगी। मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक के कार्यालय के समीप रहे स्टोर रूम में आग लगने के बाद अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। हालांकि तुरंत ही इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। इसके बाद आग पर काबू पा लिया गया। जानकारी के अनुसार, शार्ट सर्किट से मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के स्टोर रूम में आग लगी आग लगने की सूचना मेडिकल कर्मियों के द्वारा फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना के बाद तुरंत ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। आग से आंशिक क्षति हुई है। किवाड़ और इक्के-दुक्के सामान की क्षति हुई है। बताया जा रहा कि आग धीरे-धीरे मेडिकल अधीक्षक के चेंबर की तरफ बढ़ रही थी, लेकिन उससे पहले ही आग बुझा लिया गया। इस तरह त्वरित कदम उठाए जाने से मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आग से बड़ी घटना टाल दी गई। वहीं इस संबंध में मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक गोपाल कृष्ण ने बताया कि मेडिकल के स्टोर रूम में आग लगी। शॉर्ट सर्किट से यह घटना हुई।

You may have missed