अब 2019 में होगा ब्राह्मणों का महासम्मेलन ब्राह्मण समाज के नेताओं ने लिया फैसला:- रजनीश तिवारी
पटना:-अखिल भारतीय बहुभाषीय ब्राह्मण महासंघ के युवा के प्रदेश अध्यक्ष एवं ब्राह्मण राज्य स्वाभिमान महासम्मेलन के राष्ट्रीय प्रवक्ता रजनीश तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि आज बाबा लॉज पुनाईचक पटना में ब्राह्मण स्वाभिमान महासम्मेलन के मुख्य संयोजक अमरेंद्र कुमार त्रिपाठी की मौजूदगी में अखिल भारतीय बहुभाषीय ब्राह्मण महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। जिसका संचालन रजनीश तिवारी ने किया। इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 2018 में ब्राह्मणों का पटना के गांधी मैदान में 10 लाख की संख्या में होने वाली महासम्मेलन की तिथि को आगे बढ़ाते हुए 2019 के मध्य में किए जाने की जानकारी रजनीश तिवारी ने दी ।
उसके पहले एक बड़ी सभा पटना में की जाएगी सम्मेलन की सफलता के लिए राज्य और देश में सघन अभियान चलाया जाएगा।
रजनीश तिवारी ने कहा कि आने वाले समय में इस विशाल ब्राह्मण महासम्मेलन की सफलता से तथाकथित ब्राह्मण नेताओ को झटका लगेगा। और ब्राह्मण समाज के एकजूटता के कारण कही मुँह दिखाने के लायक नही रहेंगे इसलिए समय रहत गरीब ब्राह्मणो के हित के लिए खुलकर बोलें और ब्राह्मण समाज की होने वाली विशाल महासम्मेलन में अपना सहयोग दें।
इस बैठक में पटना जिला अध्यक्ष सौरभ तिवारी, रिंकू त्रिपाठी , सचिन तिवारी ,विकाश तिवारी आदि शामिल थें।