January 8, 2026

दरभंगा में तेज रफ्तार वाहन में बीपीएससी शिक्षक को कुचला, दर्दनाक मौत, ड्राइवर फरार

दरभंगा। दरभंगा जिले में सोमवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में बीपीएससी से नियुक्त शिक्षक की जान चली गई। तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने शिक्षक को कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। यह हादसा दरभंगा-सुपौल-बेनीपुर मुख्य मार्ग पर हुआ। मृतक की पहचान घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के कसरौड़ गांव निवासी ललन यादव के 29 वर्षीय पुत्र रविंद्र यादव के रूप मं हुई है। रविंद्र यादव केवटी प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय में शिक्षक के पद पर पदस्थापित थे। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह रविंद्र यादव बिना किसी पूर्व सूचना के घर से निकले थे। कुछ ही घंटों के भीतर यह मनहूस खबर उनके परिजनों तक पहुंची, जिसके बाद पूरे परिवार में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों के अनुसार, रविंद्र यादव सड़क किनारे पैदल चल रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि रविंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद वाहन चालक वाहन समेत फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही घनश्यामपुर थाना अध्यक्ष विशाल कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया। उन्होंने बताया कि यह एक दर्दनाक हादसा है, जिसमें शिक्षक की जान गई है। आरोपी वाहन और उसके चालक की तलाश की जा रही है। परिजनों ने बताया कि रविंद्र यादव पूर्व में रेलवे में कार्यरत थे, लेकिन उन्होंने वह नौकरी छोड़कर 2024 में बिहार लोक सेवा आयोग की शिक्षक पात्रता परीक्षा पास की थी और एक आदर्श शिक्षक के रूप में सेवा दे रहे थे। उनके इस फैसले पर परिवार को गर्व था, लेकिन अब वही परिवार शोक में डूबा हुआ है। रविंद्र यादव की असामयिक मौत ने गांव में भी शोक की लहर दौड़ा दी है। ग्रामीणों और शिक्षकों ने इस हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए प्रशासन से आरोपी चालक की शीघ्र गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है। शिक्षा विभाग के अधिकारी भी इस हादसे से मर्माहत हैं। विद्यालय में जहां वे कार्यरत थे, वहां सोमवार को शोक सभा आयोजित की जाएगी।

You may have missed