PATNA : 9 माह से लापता 13 वर्ष का किशोर का पुलिस नही लगा पाई पता
- इकलौते बेटे प्रेम दर्शन की तस्वीर हाथ में लिए मां रो-रोकर लगा रही पुलिस प्रशासन से बेटे का पता लगाने की गुहार
पटना। राजधानी पटना के राम कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के अमरदीप नगर में रहने वाले सुधीर कुमार का 13 वर्षीय एकलौता पुत्र प्रेम दर्शन पिछले 9 माह से लापता है। जिस का पता लगाने में पुलिस प्रशासन अबतक नाकाम साबित हुई है। प्रेम दर्शन के अलावा सुधीर कुमार के 2 बेटियां हैं जो अपने भाई के अचानक लापता हो जाने के बाद मां पिता के साथ हमेशा उदास ही रहती है। लापता पुत्र प्रेम दर्शन की तस्वीर हाथों में लिए मां पिता रो-रोकर अधिकारियों के इस दरवाजे से उस दरवाजे तक बेटे के बरामदगी की गुहार लगा रहे हैं। मां बाप का कहना है कि राम कृष्णा नगर थाना से लेकर पटना के पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक चक्कर लगाकर थक गई लेकिन कहीं से किसी से कोई मदद नहीं मिली। बता दे की पटना के दनियावा के कोहावा गांव के मूल निवासी शिक्षक सुधीर कुमार रामकृष्ण नगर के ज्योतीष पथ अमरदीप नगर रोड में रहते हैं। सुधीर कुमार बाढ़ में मिडिल स्कूल बिहारी में शिक्षक है। इनका एकलौता बेटा प्रेम दर्शन कंकड़ बाग में अशोकनगर के संत मैरी स्कूल में आठवीं क्लास में पढ़ता था।

उनका कहना है कि पिछले वर्ष 19 अक्टूबर 2022 को 4:45 बजे शाम में इनका बेटा रोज की तरह शिवाजी चौक से पश्चिम कैथ गर्ल्स स्कूल के पास कोचिंग में साइकिल से पढ़ने के लिए निकला था। शाम 7:00 बजे तक जब घर नहीं पहुंचा तब उन्होंने कोचिंग से संपर्क किया तो पता चला कि उनका बेटा आज कोचिंग आया ही नहीं है। वही इसके बाद उन्होंने अपने खोजबीन की बेटे का कुछ भी अता पता नहीं चलने पर रामकृष्ण नगर थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया। उन्होंने बताया की कई CCTV फुटेज में उनके बेटे को साइकिल से जाते हुए देखा गया। उसके बावजूद 9 महीना बीत गया लेकिन पुलिस प्रशासन उनका बेटा का कोई अता पता लगाने में कामयाब नहीं हुई। मां-बाप रो-रोकर लोगों से गुहार लगा रहे हैं की आखिर उनका लाल कहां चला गया। 9 माह से दरवाजे पर हर आहट पाकर अपने बेटे के वापस लौटने की आस लगाए मां दरवाजे की ओर दौड़ती है कि कहीं उसका बेटा प्रेम दर्शन लौट तो नहीं आया है, लेकिन अपने कलेजे के टुकड़े को सामने नहीं देख वह निराश होकर फिर वापस अपने कमरे में जाकर सुबकने लगती है। रामकृष्ण नगर थाना अध्यक्ष जहांगीर आलम खान ने कहा कि बच्चे के लापता होने के मामले में अनुसंधान किया जा रहा है। पुलिस अपना पूरा प्रयास कर रही है कि बच्चा को बरामद कर लिया जाए।

