October 29, 2025

पटना साहिब गुरुद्वारे में पीएम मोदी ने टेका माथा, चप्पे-चप्पे पर लगाई गई पुलिस की सुरक्षा

पटना। सोमवार को पीएम पटना सिटी स्थित तख्त हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा पहुचें। सड़क की चौड़ाई कम होने से पीएम का कारकेट फंस गया। बैरिकेडिंग हटाकर कारकेट को आगे निकाला गया। वे यहां 20 मिनट रुकेंगे। इस दौरान पीएम दर्शन करने के साथ-साथ अरदास का कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह पहला मौका होगा, जब कोई पीएम पटना साहिब गुरुद्वारे में माथा टेकेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पटना सिटी में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। पीएम के कार्यक्रम को लेकर सिख समुदाय के लोगों में काफी उत्साह दिख रहा है। तख्त श्री हरविंदर साहिब गुरुद्वारा को रंग रोगन के साथ दुल्हन की तरह सजा दी गई है। वहीं, गुरुद्वारा के आसपास की सभी सड़कों और मकान की सूची बनाई है, जिस पर प्रशासन की खास नजर रहेगी। इन मकानों और सड़कों पर पिछले दो दिनों से विशेष निगरानी की जा रही है। इससे पहले पीएम मोदी पटना के इको पार्क पहुंचे। इसको लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पीएम मोदी सिख पगड़ी पहनकर पटना साहिब गुरुद्वारे पहुंचे हैं। यहां प्रधानमंत्री लंगर का भी स्वाद चखने वाले हैं। पटना साहिब गुरुद्वारा से पीएम मोदी सीधे हाजीपुर जाएंगे जहां जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को सिखों के दूसरे बड़े तख्त व श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब पहुंचे और हाजिरी लगायी। प्रबंधक कमेटी की ओर से पहले से पीएम के आगमन को लेकर विशेष तैयारी की गयी है। वहीं पीएम के गुरुद्वारा आगमन को लेकर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी थी। हाई अलर्ट मोड पर पुलिस प्रशासन की टीम दिखी। कंगन घाट से चौक थाना होते हुए गुरुद्वारा तक बैरिकेडिंग की गयी थी। बड़ी संख्या में पुलिस जवानों और पदाधिकारियों की तैनाती की गयी थी। सरकारी व प्राइवेट भवनों की छत से सुरक्षाकर्मी पहरा देते दिखे।

You may have missed