पटना का कुख्यात इनामी अपराधी शंकर यादव चढ़ा STF के हत्थे, तीन साल से था फरार

पटना। पटना का कुख्यात अपराधी शंकर यादव उर्फ शंकर राय करीब 3 साल बाद बिहार एसटीएफ के हत्थे चढ़ा। 2019 से ही यह फरार चल रहा था। इसके ऊपर 50 हजार का इनाम था। बिहार से फरार हुए इस अपराधी ने काफी समय से मुगलसराय थाना क्षेत्र के एक इलाके में अपना ठिकाना बना रखा था। वहां खुद की पहचान छिपाकर रह रहा था। इसे पकड़ने का जिम्मा जब से मिला, तब से बिहार एसटीएफ की टीम कुख्यात शंकर यादव की मूवमेंट का इनपुट जुटा रही थी। जब पुख्ता जानकारी मिली, तब छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। उसे यूपी से बिहार लाया गया है। शनिवार को गिरफ्तारी की पुष्टि कर दी गई है।
बताया जाता है कि गिरफ्तार कुख्यात शंकर यादव राजधानी के बुद्धा कॉलोनी थाना अंतर्गत दुजरा इलाके का निवासी छठू राय का बेटा है। पिछले कई सालों से आपराधिक वारदातों को अंजाम देता आ रहा है। करीब 3 साल पहले 27 मई 2019 को शंकर ने बुद्धा कॉलोनी इलाके में रवि नाम के एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उस वारदात को अंजाम देने के बाद से ही यह अपराधी फरार चल रहा था। पुलिस के बचने के लिए बार-बार यह अपना ठिकाना बदल रहा था। शंकर यादव के ऊपर हत्या, लूट और रंगदारी के कुल 9 मामले दर्ज हैं। इसमें अकेले 6 एफआइआर बुद्धा कॉलोनी थाना में दर्ज हैं। जबकि 2 केस एसके पुरी और एक पाटलिपुत्रा थाना में दर्ज है। पटना लाए जाने के बाद इस अपराधी को एसटीएफ ने पटना पुलिस को सौंप दिया है। उससे पूछताछ की गई।

You may have missed