बांका में कंटेनर से प्रतिबंधित कफ सिरप की 24 हजार 160 बोतल जब्त, तस्कर गिरफ्तार

बांका। बिहार के बांका जिले के झारखंड बॉर्डर स्थित भलजोर चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक मिनी कंटेनर से 151 कार्टन कफ सिरप बरामद किया है। मौके से तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। कुल 24 हजार 160 बोतल प्रतिबंध कफ सिरप बरामद की गई है। उत्पाद अध्यक्ष अरुण मिश्रा ने इसकी जानकारी दी है। कफ सिरप भरा कंटेनर पूर्णिया जिला लेकर जा रहा था जा इसकी डिलीवरी होने वाली थी।इसके पूर्व उत्पाद विभाग टीम ने कंटेनर को जब्त कर लिया। सोमवार को उत्पाद विभाग की टीम ने सूचना के आधार पर बारीक कार्रवाई करते हुए एक मिनी कॉन्ट्रैक्ट से प्रतिबंध कफ सिरप बरामद किया है। शराबबंदी के बाद से कफ सिरप के डिमांड इन दोनों पर गई है। इसके कारण लोग कफ सिरप नशा करने के आदी हो गए हैं। प्रतिबंध के बाद भी कफ सिरप अभी भी इलाके के निजी मेडिकल में चोरी चुपके बिक रही है। बौसी थाना क्षेत्र अंतर्गत झारखंड बॉर्डर स्थित भलजोर चेक पोस्ट पर गुप्त सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम अवर निरीक्षक विनीता कुमारी सहित पुलिस बल ने खदेड़ कर एक मिनी कंटेनर को रोका। इसकी तलाशी लेने के दौरान मिनी कंटेनर से 151 कार्टून कल 24160 बोतल कफ सिरप मिले। मौके से चालक सह तस्कर पटना जिला के दीदारगंज थाना क्षेत्र के सालिमपुर कसारा निवासी दीपक कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार तस्कर दीपक कुमार ने बताया कि कफ सिरप लोडेड मिनी कंटेनर रांची से पूर्णिया लेकर जा रहे थे। संजीव यादव नामक एक व्यक्ति ने उपवाहन उपलब्ध कराया था। उत्पाद अध्यक्ष अरुण मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर झारखंड स्थित भलजोर चेक पोस्ट के पास गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान उत्पाद पुलिस द्वारा एक कंटेनर वाहन को खदेड़ कर पकड़ा गया। जिसकी तलाशी लेने के दौरान 24160 बोतल कफ सिरप बरामद किया गया।मौके से तस्कर दीपक कुमार को भी रंगे हाथ गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

About Post Author

You may have missed