December 6, 2025

शादी-विवाह पर कोरोना संक्रमण का दंश : रद्द होने लगी होटलों में बुकिंग, होटल व्यवसाय नुकसान को लेकर आशंकित

पटना। हिंदू परिवारों में 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन से ही शादी-विवाह आयोजन शुरू हो जाते हैं। लेकिन एक बार फिर शादियों पर कोरोना संक्रमण का साया मंडराने लगा है। जिससे शादी-विवाह की तैयारी में जुटे परिवारों और शादी व्यवसाय से जुड़े लोगों की चिंता बढ़ गई है।
नई गाइडलाइन गुरुवार से
बिहार में कोविड की नई गाइडलाइन गुरुवार से लागू हो जाएगी। प्रदेश में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार एक बार फिर सख्तियां बढ़ाने की तैयारी कर रही है। इधर, तैयारियों में जुटे लोग नई आशंकाओं से घिर गए हैं। 16 से 25 जनवरी की होटल बुकिंग पर सबसे अधिक असर दिख रहा है। लोग नई गाइडलाइन जारी होने के पहले ही इन तारीखों की बुकिंग रद्द कर रहे हैं। अब तक 4 से 5 ईवेंट की बुकिंग कैंसिल हो गई है। इसमें शादियों से जुड़े इवेंट भी शामिल हैं।
होटल व्यवसाय नुकसान को लेकर आशंकित
शादियों के कैंसिल होने के बाद अब होटल व्यवसाय से जुड़े लोग फिर से बड़े नुकसान को लेकर आशंकित हैं। 22 जनवरी से 16 फरवरी तक शादी के 16 मुहूर्त हैं। बढ़ते संक्रमण ने फिलहाल केवल शुरूआती मुहुर्तों पर ही असर डाला है। लेकिन डर यह है कि हालात नहीं सुधरे तो कैंसिलेशन के मामले तेजी से बढेंगे। पटना होटल एवं रेस्त्रां एसोसिएशन के अनुसार दूसरे लॉकडाउन में बिहार के होटल व्यवसाय को करीब 400- 500 करोड़ का नुकसान हुआ था।
शादियों की डेट आगे बढ़ाने को तैयार नहीं लोग
पंडित प्रेम सागर के मुताबिक अब लोग शादियों की तारीख आगे बढ़ाने के लिए तैयार नहीं हैं। लोग संक्रमण बढ़ने पर घर में ही सादगी से शादी संपन्न कराने की तैयारी कर रहे हैं। उनके मुताबिक 15 से शुभ मुहुर्त की शुरूआत हो रही है। इसके बाद शादियों के लिए 20, 22, 23, 25, 27, 28, 30 जनवरी, अगले माह में 10, 11 और 16 फरवरी को शुभ मुहूर्त हैं।

You may have missed