पटना HC को मिली बम से उड़ाने की धमकी, डॉग स्क्वायड व ATS की टीम कोर्ट परिसर पहुंची

पटना। पटना उच्च न्यायालय को बम से उड़ा देने की धमकी मिली है। जानकारी मिलते ही पटना पुलिस और अन्य एजेंसियां अलर्ट हो गई। पटना पुलिस व ATS की टीम फौरन हाईकोर्ट कैंपस पहुंची। पुलिस टीम डॉग स्क्वायड की मदद से सर्च ऑपरेशन चला रही है। बता दे की धमकी भरा मेल मिलते ही पटना पुलिस व अन्य एजेंसियां अलर्ट हो गई। वही पुलिस टीम डॉग स्क्वायड की मदद से सर्च ऑपरेशन चला रही है। हाईकोर्ट के किसी न्याययिक अधिकारी को पत्र के जरिए यह धमकी मिली है। वही इसके बाद फौरन पटना पुलिस को जानकारी दी गई। पटना पुलिस व अन्य एजेंसी की टीम पटना हाईकोर्ट कैंपस पहुंचकर जांच में जुट गई है। पटना हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को मेल कर पटना हाई कोर्ट को बम से उड़ने की सूचना दी गई है। यह मेल आतंकवादी ए.ए.ए से प्राप्त हुआ है। जिसमें यह बताया गया है कि हाई कोर्ट को बम से उड़ा दिया जाएगा। वहीं, पटना हाईकोर्ट के कैंपस के अंदर व बाहर की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। पटना पुलिस के अधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार रहे हैं। वही हाई कोर्ट के अंदर आने वाले प्रत्येक लोगों की सामानों की सघन जांच की जा रही है।

About Post Author

You may have missed