बोकारो: 35 हजार करोड़ की लागत से राज्य की विद्युत व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है – रघुवर दास

बोकारो के पेटरवार हाई स्कूल के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि मुझे आज भी वह पल याद है जब चंदनकियारी की एक बहन ने कहा था। आप तो पंखा में रहते हैं और हमसब यहां बिजली के बिना नरकीय जीवन जीने को विवश हैं। उसी दिन मैंने संकल्प लिया था कि लोगों की इस पीड़ा को मैं जरूर पूरा करूंगा। वह वो दिन था और यह आज का दिन है जब चंदनकियारी के 65 बिजली विहीन गांव के हर घर तक बिजली पहुंच गई। साथ ही बोकारो जिला का प्रत्येक घर पूर्णरूप से विद्युत से आच्छादित हो गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार 35 हजार करोड़ रूपये राज्य की विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करने में खर्च कर रही है। 20 हजार करोड़ ग्रामीण विद्युतीकरण हेतु व्यय हो रहें हैं। 15 हजार करोड़ ग्रिड निर्माण में वहन हो रहा है। राज्य सरकार ने 30 लाख विद्युतविहीन घरों में से 23 लाख घरों तक बिजली पहुंचा दी। जो कार्य 67 साल में नहीं हुआ वह हमने साढ़े तीन साल में पूरा किया
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पर्यटन मंत्री अमर कुमार बाउरी ने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में राज्य में तीव्र गति से विकास का कार्य हो रहा है। बोकारो में शत-प्रतिशत विद्युतीकरण से उद्योग को बढ़ावा मिलेगा तथा रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
वही गोमिया विधायक श्रीमती बबिता देबी ने अपने विधानसभा क्षेत्र के समस्याओं को देखते हुए मुख्यमंत्री जी को अवगत कराते हुए 17 सूत्री मांगों सोपे गए!

क्‍या है 17 सूत्री मांग?

★ बेरमो अनुमंडल को जिला बनाया जाय
★ महुआटांड़ एवं खैराचातर को प्रखंड बनाया जाये
★ ललपनिया एवं साड़म में बन रहे विद्युत सब-स्टेशन के बंद पड़े कार्य को अतिशीघ्र प्रारंभ करें.
★ पारा शिक्षकों को समान कार्य के बदले समान वेतन व स्थायीकरण की जाये
★ गोमिया, कसमार एवं पेटरवार में कुल 51 सरकारी अस्पताल हैं. लेकिन, डॉक्टर की संख्या मात्र 16 है. सभी अस्पतालों में डॉक्टर उपलब्ध कराये जायें.
★ पेटरवार प्रखंड के मदर एंड चाइल्ड हेल्थ सेंटर एवं गोमिया प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अतिशीघ्र चालू कराये जायें.
★ तेनुघाट डैम से विस्थापित हुए कई परिवारों को अभी तक मुआवजा, पुनर्वास एवं नौकरी नहीं मिल पायी है, इन परिवारों को अतिशीघ्र मुआवजा व नौकरी दी जाये.
★ तेनुघाट में जल संसाधन विभाग के क्वार्टर्स में रह रहे लोगों को जमशेदपुर में दी गयी लीज की तर्ज पर क्वार्टर दिये जायें.
★ तेनुघाट में जल संसाधन विभाग द्वारा संचालित परियोजना उच्च विद्यालय तेनुघाट को बंद कर दिया गया है, इसे पुनः चालू कराया जाये.
★ तेनुघाट डैम के ऊपर सिदो-कान्हू पार्क से जीरो पॉइंट होसिर तक सड़क मरम्मत के कार्य का शिलान्यास जल संसाधन विभाग के मंत्री द्वारा किया गया था, इसका कार्य अविलंब प्रारंभ कराया जाये.
★ गोमिया प्रखंड के सरहचिया में आईटीआई कॉलेज 5 वर्षों से बनकर तैयार है, लेकिन इसे सरकार द्वारा अभी तक चालू नहीं कराया गया है, इस कॉलेज को अतिशीघ्र चालू कराया जाये.
★ कसमार प्रखंड के मंजूरा में आईटीआई कॉलेज 4 वर्षों से बनकर तैयार है, लेकिन इसे सरकार द्वारा अभी तक चालू नहीं कराया गया है, इस कॉलेज को भी अतिशीघ्र चालू कराया जाये.
★ गोमिया प्रखंड में झारखंड सरकार द्वारा स्वीकृत हुए डिग्री कॉलेज का कार्य अतिशीघ्र प्रारंभ किया जाये.
★ भारतीय महिला संघ एवं जेएसएलपीएस के बीच में अनुबंध का विस्तारीकरण कम से कम 3 वर्षों की अवधि के लिए बढ़ाया जाये.
★ गोमिया विधानसभा क्षेत्र के तीनों प्रखंड गोमिया पेटरवार एवं कसमार में कम वर्षा होने के कारण धान की फसल बर्बाद हो गयी है. उक्त तीनों प्रखंडों को सूखाग्रस्त घोषित किया जाये.
★ गोमिया विधानसभा क्षेत्र के तीनों प्रखंडों में किसानों को वर्ष 2017-18 की प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की क्षतिपूर्ति की राशि का भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है. किसानों को अतिशीघ्र क्षतिपूर्ति की राशि का भुगतान कराया जाये.
★ पेटरवार से विष्णुगढ़ पद पर रेलवे क्रॉसिंग गोमिया में अवस्थित है. इस रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण कराना अति आवश्यक है.

इस अवसर पर गिरिडीह सांसद श्री रविन्द्र कुमार पांडेय, धनबाद सांसद श्री पशुपतिनाथ सिंह, बोकारो विधायक श्री विरंची नारायण, गोमिया विधायक श्रीमती बबिता देवी, डुमरी विधायक श्री जगरन्नाथ महतो, बेरमो विधायक श्री योगेश्वर महतो, जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमती सुषमा देवी, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मण नायक, प्रधान सचिव ऊर्जा विभाग श्री नितिन मदन कुलकर्णी, झारखण्ड बिजली वितरण निगम के एम.डी श्री राहुल पुरवार, पुलिस उप महानिरीक्षक कोयला क्षेत्र श्री प्रभात कुमार, उपायुक्त श्री मृत्युंजय कुमार बरणवाल, पुलिस अधीक्षक श्री कार्तिक एस, उप विकास आयुक्त श्री रवि रंजन मिश्रा, कसमार प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष श्री यदुनंदन जयसवाल सहित जिला के सभी गणमान्य व्यक्ति, पुलिस एवं प्रशासन के लोग के साथ अपार जनसमूह की उपस्थित थी।

About Post Author

You may have missed