December 11, 2025

मुजफ्फरपुर में नूडल्स फैक्ट्री हुआ बॉयलर विस्फोट, 4 की गई जान

मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर में रविवार सुबह नूडल्स फैक्ट्री के बॉयलर फटने से भीषण धमाका हुआ। हादसे में फैक्ट्री के अंदर काम कर रहे चार मजदूरों की मौत हो गई। वहीं 10 मजदूर जख्मी हैं। मैगी फैक्ट्री में धमाके के कारण बगल के चूड़ा और आटा फैक्ट्री भी क्षतिग्रस्त हो गया। उसके अंदर काम कर रहे 2 लोग भी घायल हो गए। घटना करीब 10 बजे हुई। मौके पर एसएसपी जयंतकांत पहुंचे हैं।

जिले के बेला थाना अंतर्गत बेला फेज- 2 में स्थित नूडल्स फैक्ट्री का बॉयलर फटा। धमाका इतना भीषण का था कि इसकी आवाज करीब 5 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। वहीं, नूडल्स फैक्ट्री पूरी तरह ध्वस्त हो गया। फिलहाल मौके पर 5 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची हैं। बेला थाना और मिठनपुरा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है। धमाका इतना भीषण था कि अंदर काम कर रहे शव के पड़खच्चे उड़ गए। वही खबर लिखे जाने तक शव की पहचान भी नहीं हो पा रही है

You may have missed